Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो शंघाई-2017 में नज़र आएगी लेक्सस की यह एंट्री लेवल एसयूवी

प्रकाशित: मार्च 30, 2017 06:07 pm । raunak

टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस ने घोषणा की है कंपनी अगले महीने होने वाले ऑटो शंघाई-2017 में एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी एनएक्स का फेसलिफ्ट अवतार पेश करेगी। फिलहाल यह एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है।

लेक्सस ने इसी महीने भारत में आरएक्स450एच हाइब्रिड एसयूवी, एलएक्स 450डी और ईएस 300एच हाइब्रिड सेडान के साथ दस्तक दी है, संभावना है कि एनएक्स फेसलिफ्ट को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। यहां इसका मुकाबला मसिडीज़-बेंज जीएलए, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और ऑडी क्यू3 से होगा।

कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में और कोई भी जानकारी नहीं दी है, इसके डिजायन और फीचर में नए बदलाव देखने को मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध मौजूदा एनएक्स मॉडल को बिजिंग इंटरनेशस ऑटोमोटिव एग्जीबिशन-2014 में पेश किया गया था। इंटरनेशनल मार्केट में यह पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों में विकल्प में उपलब्ध है।

अगर एनएक्स भारत आती है तो यहां भी इसे हाइब्रिड और पेट्रोल दोनों अवतार में उतारा जा सकता है। इंटरनेशनल बाजार में एनएक्स 300एच हाइब्रिड में कैमरी हाइब्रिड की तरह 2.5 लीटर इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, इसकी संयुक्त पावर 194 पीएस है। एनएक्स 200टी में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 235 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। हाइब्रिड वर्जन में इलेक्ट्रिक कंट्रोल होने वाला ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि पेट्रोल वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 12 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत