ब्रिटेन में विटारा को मिला नया फुर्तीला इंजन, भारत में भी होनी है लॉन्च
संशोधित: दिसंबर 04, 2015 07:53 pm | raunak
- 21 Views
- 13 कमेंट्स
- Write a कमेंट
ब्रिटेन में सुजुकी अपनी एसयूवी विटारा-एस को नए इंजन के साथ उतारने जा रही है। ब्रिटेन में इस मॉडल की बिक्री जनवरी 2016 से होगी। इसमें नया 1.4-लीटर का बूस्टर जेट इंजन दिया गया है। इस इंजन को सुजु़की ने भारत में ही बनाया है। विटारा के भारत में आने की बात करें तो इसे फरवरी में आयोजित होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो 2016 में उतारा जाएगा। विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा के अलावा रेनो डस्टर फेसलिफ्ट और होंडा बीआर-वी से होगा।
भारत में लॉन्च होने वाली विटारा की बात करें तो हाल ही में इस मॉडल की झलक देश में देखी गई थी। इसमें 1.6-लीटर का डीडीआईएस 320 डीजल इंजन दिया जा सकता है। जो फिलहाल एस-क्रॉस में भी दिया जा रहा है। पेट्रोल वर्जन में 1.6-लीटर एम16 ए इंजन मिल सकता है। जो अभी ब्रिटेन के मॉडल में भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही विटारा में ऑलग्रिप ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी दिए जाने की भी संभावना है।
विटारा के 1.4-लीटर बूस्टरजेट इंजन की बात करें तो यह 1373 सीसी का डाइरेक्ट इंजेक्शन वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन है। जो 140 बीएचपी की ताकत और 220एनएम का टॉर्क देता है। इसकी बदौलत विटारा-एस 0-100 की रफ्तार 10.2 सेकंड में पा सकती है और 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। एस वेरिएंट में सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद है। विटारा-एस का माइलेज करीब 18 किलोमीटर प्रति लीटर का है। यूके मॉडल में दिए जा रहे वेरिएंट में 17-इंच अलॉय व्हील, यूनिक ग्रिल डिजायन, स्टेन सिल्वर डोर मिरर, रेड रिंग्स के साथ एलईडी हैडलैंप्स, ब्लैक साइड बॉडी मोल्डिंग दी गई है। इंटीरियर को रेड एंड ब्लैक थीम पर डिज़ायन किया गया है।
यह भी पढ़ें
0 out ऑफ 0 found this helpful