• English
  • Login / Register

यूरोप में 'बेयोन' नाम से पेश की जाएगी हुंडई की नई आई20 बेस्ड क्रॉसओवर, 2021 तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 27, 2020 11:48 am । स्तुतिहुंडई आई20 2020-2023

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai’s New i20 Based Crossover Will Be The Venue That Europe Never Got

  • हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी को यूरोप में 'बेयोन' नाम से लॉन्च किया जाएगा।  
  • इसे 2021 की पहली तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। 
  • इसकी डिज़ाइन कोना कार से इंस्पायर्ड है। 
  • इसके इंटीरियर का लुक नई आई20 से मिलता-जुलता लगता है। 
  • भारत में इस कार को नहीं लॉन्च किया जाएगा।   

हुंडई वेन्यू एक पॉपुलर कार है जिसे ना सिर्फ भारत बल्कि यूएसए में भी बेचा जाता है। वहीं, हुंडई अपनी वेन्यू एसयूवी को अब तक यूरोप में नहीं बेचती है। लेकिन, अब कंपनी अपनी क्रॉसओवर कार को यूरोपियन मार्केट में 'बेयोन' नाम से जल्द पेश करने वाली है। वहां यह कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी कार होगी और इसे आईसीई पावर्ड कोना कार के नीचे पोज़िशन किया जाएगा। 

Hyundai’s New i20 Based Crossover Will Be The Venue That Europe Never Got

अनुमान है कि इस स्मॉल एसयूवी को 2021 की पहली तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था जिसके चलते इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आईं थी। इसकी हेडलाइटों का लुक कोना कार से इंस्पायर्ड लगता है। वहीं, इसके टेललैंप्स में लगी लाइटें एलईडी यूनिट्स लगती हैं। 

यह भी पढ़ें : कैसे पता करें कि अपनी कार बेचने का सही समय आ गया है?

Hyundai’s New i20 Based Crossover Will Be The Venue That Europe Never Got

बेयोन कार भारत में उपलब्ध वेन्यू एसयूवी कार वाला ही उद्देश्य पूरा कर सकती है, लेकिन यह वास्तव में नई तीसरी- जनरेशन की आई20 पर बेस्ड है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। इसके इंटीरियर का लुक प्रीमियम हैचबैक आई20 से एकदम मिलता-जुलता लगता है।  तस्वीरों में नज़र आई बेयोन कार को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़े फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हीटेड फ्रंट सीट्स के साथ देखा गया था। इसमें दी गई कूल्ड सीट्स भारतीय वर्जन के लिए महत्वपूर्ण है, वहीं हीटेड सीटें यूरोप के ठंडे वातावरण के कारण ज्यादा बेहतर काम की साबित होती हैं।  

Hyundai’s New i20 Based Crossover Will Be The Venue That Europe Never Got

इस कार का लुक क्रॉसओवर कार की तरह लगता है। बता दें कि यूरोप में यह कार एक्टिव आई20 की जगह लेगी। भारत में इसे लॉन्च करने की संभावनाएं काफी कम है क्योंकि यहां वेन्यू को पहले से ही बेचा जाता है। भारत में वेन्यू की प्राइस 6.75 लाख रुपए से 11.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, किया सोनेट से है।

यह भी पढ़ें : आगरा में स्थापित हुआ एमजी मोटर्स-टाटा पावर का सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience