आगरा में स्थापित हुआ एमजी मोटर्स-टाटा पावर का सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

संशोधित: नवंबर 26, 2020 05:48 pm | सोनू | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट
  • आगरा में 60किलोवॉट का डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।
  • एमजी कई अन्य शहरों में 50किलोवॉट के 10 डीसी फास्ट चार्जर पहले से इंस्टॉल कर चुकी है। 
  • कुछ समय पहले एमजी मोटर्स-टाटा पावर ने नागपुर में 50किलोवॉट का डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया था।
  • एमजी की भारत में अभी एक इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसकी रेंज 340 किलोमीटर है।

एमजी मोटर्स और टाटा पावर कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के बीच कुछ समय पहले देश के विभिन्न हिस्सों में सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए एक एमओयू हुआ था। हाल ही में नागपुर में इस पार्टनरशिप का पहला 50 किलोवॉट का डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाया गया था और अब अब आगरा में इनका पहला 60किलोवॉट का डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित हुआ है। 

आगरा में एमजी डीलरशिप पर कंपनी का यह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। यह पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकता है। हालांकि इसके लिए आपकी कार को सीसीएस/सीएचएडेमो फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड के अनुरूप होना जरूरी है। इस चार्जिंग स्टेशन के अलावा कंपनी के 50किलोवॉट के 10 सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन पहले से मौजूद हैं जो दिल्ली एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद में एमजी डीलरशिप पर स्थापित किए गए हैं।

MG ZS EV

वर्तमान में भारत में एमजी की केवल एक इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी बिक्री के लिए उपलब्ध है। एमजी जेडएस ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 44.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 340 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। यह गाड़ी दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमशः 20.88 लाख रुपये और 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

एमजी जेडएस ईवी के अलावा टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भी लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
bhushan kumar ahuja
Feb 3, 2021, 10:47:28 AM

Nice and useful article

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

    Used Cars Big Savings Banner

    found ए कार यू want से buy?

    Save upto 40% on Used Cars
    • quality पुरानी कारें
    • affordable prices
    • trusted sellers

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience