हुंडई एक्सेंट प्राइम सीएनजी लॉन्च, कीमत 5.93 लाख रूपए
हुंडई ने एक्सेंट प्राइम के सीएनजी अवतार को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट टी और टी प्लस में उपलब्ध है, इनकी कीमत क्रमशः 5.93 लाख रूपए और 6.13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। देश में बिकने वाली यह पहली कमर्शियल सेडान है, जिस में सीएनजी किट दी गई है। इसका मुकाबला मारूति डिजायर टूर से है।
हुुंडई एक्सेंट प्राइम में कंपनी का स्पीड लिमिटेड फंक्शन (एसएलएफ) भी दिया गया है, इस फीचर को ऑन करने के बाद यह कार की स्पीड को 80 किमी प्रति घंटा से ऊपर नहीं जाने देता। दिलचस्प बात ये है कि एसएलएफ फीचर के लिए कंपनी कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं ले रही है। इस साल लॉन्च हुई नई डिजायर में भी स्पीड लिमिटिंग फंक्शन दिया गया है।
एक्सेंट प्राइम सीएनजी पर कंपनी 1,00,000 किलोमीटर या 3 साल की वारंटी दे रही है।