Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल उठेगा हुंडई वेन्यू से पर्दा, मारुति विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

संशोधित: अप्रैल 16, 2019 12:18 pm | nikhil | हुंडई वेन्यू 2019-2022


हुंडई द्वारा वेन्यू का आधिकारिक स्केच जारी करने के बाद, अब हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम स्क्वायर के बिलबोर्ड पर वेन्यू का कमर्शियल एड देखा गया है। इसे कल यानि 17 अप्रैल 2019 को भारत सहित न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश किया जाएगा। यह हुंडई की पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। इसे भारत सहित कई अन्य देशो में भी लॉन्च किया जाएगा। इसे मई 2019 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

बिलबोर्ड पर प्रदर्शित तस्वीर के अनुसार वेन्यू बॉक्सी मगर कर्व स्टाइलिंग लिए होगी। इसके फ्रंट में हुंडई की कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो क्रिस-क्रॉस पैटर्न वाली स्लेट के साथ आएगी। यह क्रेटा की तुलना ज्यादा आकर्षक लग रही है। जैसा की हमने पहले बताया था, इसमें हुंडई कोना की तरह स्प्लिट हैडलैंप सेटअप मिलेगा। इसमें हैडलाइट को बम्पर पर पोज़िशन किया गया है। वहीं, बोनट के दोनों सिरों पर टर्न इंडिकेटर दिए गए है। वरना और एलांट्रा की तरह इसमें प्रोजेक्टर फॉग लैंप मिलेंगे।

वेन्यू में चौड़े व्हीलआर्क, रूफ रेल और 16-इंच के ड्यूल टोन डायमंडकट अलॉय व्हील मिलेंगे। इसका भारतीय वर्ज़न 205/60-सेक्शन टायर्स के साथ आएगा। इसके अलावा, वेन्यू में क्रेटा की तरह ड्यूल-टोन रूफ का विकल्प भी मिलेगा। बिलबोर्ड पर दिखाई तस्वीर में कार की रियर प्रोफाइल नहीं दिखाई गई, लेकिन आप नीचे दी गई तस्वीर में इसे देख सकते हैं।

वेन्यू में हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी। यह इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली भारत में हुंडई की पहली कार होगी। इनमे वोडाफोन आईडिया की ई-सिम सुविधा, इनबिल्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी और हुंडई टेलीमैटिक्स सिस्टम सहित 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे। साथ ही इसमें, इंडियन-इंग्लिश को समझने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉइस कमांड फीचर भी मिलेगा।

भारत में वेन्यू एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें हुंडई का 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसके अलावा, वेन्यू में हुंडई वरना वाला 1.4-लीटर पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प भी मिलेंगे। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होंगे।

बात की जाए कार के इंटीरियर की तो, इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ़ास्ट चार्जिंग, सनरूफ और वेन्टीलेटेड सीट जैसे प्रीमियम फीचर भी मिलेंगे।

हुंडई वेन्यू की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच होगी। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।

यह भी पढ़ें: इन कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगी हुंडई की वेन्यू एसयूवी

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 319 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत