इन कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगी हुंडई की वेन्यू एसयूवी

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2019 07:42 pm । nikhilहुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 216 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai QXi Teased; Maruti Vitara Brezza Rival To Get Sunroof, DRLs

हुडई मोटर्स ने वेन्यू एसयूवी के नाम के खुलासे के बाद, इसमें मिलने वाले कनेक्टिविटी फीचर से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी के अनुसार इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट कनेक्टिविटी फीचर दिए जाएंगे, इनमे वोडाफोन आईडिया की ईसिम सुविधा, इनबिल्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी और हुंडई टेलीमैटिक्स सिस्टम सहित 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर शामिल हैं। हुंडई के इस टेलीमैटिक्स सिस्टम को 'ब्लूलिंक कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी' के नाम से जाना जाता है। 

Hyundai QXi Teased; Maruti Vitara Brezza Rival To Get Sunroof, DRLs

हुंडई वेन्यू में फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 की तरह इमरजेंसी असिस्टेंस, रोड-साइड असिस्टेंस, ऑटोमैटिक क्रैश नोटिफिकेशन एंड अस्सिटेंस (एसीएनए) जैसे फीचर मिलेंगे। यहीं नहीं, इसमें 'जियोफेंसिंग' फीचर भी दिया जाएगा। इस फीचर की सहायता से कार के मालिक को कार के निर्धारित सीमा के बाहर जाने या अंदर आने पर एसएमएस के जरिए कार की लोकेशन की जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही इसमें कार के चोरी हो जाने पर लाइव ट्रैकिंग और नोटिफिकेशन, स्पीड अलर्ट, लोकेशन शेयरिंग, पैनिक नोटिफिकेशन जैसे कई फीचर मिलेंगे, जिनके बारे में आप यहां जानेंगे: -    

सेफ्टी सिक्योरिटी रिमोट 

 व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट

 लोकेशन बेस्ड फीचर

 अलर्ट सर्विस 

 आर्टिफिशल इंटेलिजेंस

ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन 

स्टोलेन व्हीकल ट्रैकिंग (चोरी होने पर कार की ट्रैकिंग)

रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप

ऑटो डायग्नोस्टिक ट्रबल कोड (डीटीसी) चेक

एप्लीकेशन से कार में पुश मैप फीचर

जियोफैंसिंग अलर्ट 

वॉइस  रिकग्निशन- इंडियन इंग्लिश

इमरजेंसी असिस्टेंस (एसओएस असिस्टेंस)

स्टोलेन व्हीकल नोटिफिकेशन

रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल 

मैनुअल डीटीसी चेक

कॉल सेंटर द्वारा पुश-मैप फीचर

स्पीड अलर्ट 

 

रोडसाइड असिस्टेंस 

स्टोलेन व्हीकल इमोबिलाइजेशन

रिमोट डोर लॉक/अनलॉक

मासिक हेल्थ रिपोर्ट 

लाइव पीओआई सर्च 

टाइम फेंसिंग अलर्ट

पैनिक नोटिफिकेशन

 

रिमोट हॉर्न हॉंक और लाइट

मेंटेनेंस अलर्ट

लाइव ट्रैफिक सर्च

वैलेट अलर्ट

 

रिमोट  व्हीकल स्टेटस

ड्राइविंग इनफार्मेशन

डेस्टिनेशन शेयरिंग

आइडल अलर्ट

फाइंड माय कार 

 

लाइव कार ट्रैकिंग 

 

शेयर माय कार 

डेस्टिनेशन सेट 

       

लोकेशन शेयरिंग

 

जैसा की हमने पहले भी बताया, हुंडई वेन्यू में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। जिसके चलते पैनिक नोटिफिकेशन फीचर के जरिए दुर्घटना या आपातकाल के समय पहले से दर्ज किए नंबर पर सहायता के लिए जानकारी और कार की लोकेशन भेजी जा सकेगी। साथ ही इसमें कार के आईआरवीएम पर टेलीमैटिक्स सिस्टम, इमरजेंसी असिस्टेंस और रोड-साइड अस्सिटेंस के लिए सेफ्टी बटन दिया जाएगा। 

इसके अलावा, मोबाइल एप की सहायता से इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, डोर लॉक/अनलॉक, लाइटिंग, हॉर्न बजाने, पार्किंग में अपनी कार ढूंढने या ट्रैक करने और कार की लोकेशन साझा करने जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। 

एमजी मोटर्स भी अपनी हेक्टर एसयूवी में ईसिम की सुविधा देगी। हालांकि इसे जुलाई 2019 में लॉन्च किया जाएगा।  वहीं, हुंडई वेन्यू को मई 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होने की संभावना है। एमजी हेक्टर की शुरुआती कीमत लगभग 17 रुपए होने की उम्मीद है।  

हुंडई वेन्यू को तीन इंजन विकल्पों में उतारे जाने की उम्मीद हैं। इनमे 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल, 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीज़ल इंजन शामिल हैं। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ाफोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।   

यह भी पढ़ें: हुंडई ने दिखाई क्यूएक्सआई की झलक, मिलेंगे ये काम के फीचर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience