हुंडई ने दिखाई क्यूएक्सआई की झलक, मिलेंगे ये काम के फीचर
प्रकाशित: मार्च 24, 2019 11:14 pm । sonny । हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 224 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने एक वीडियो जारी कर अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी क्यूएक्सआई की झलक दिखाई है। कार काफी हद तक कवर की हुई थी, जिससे इसके अधिकांश फीचर के बारे में पता नहीं चल पाया। फिर भी इसके कुछ फीचर और डिज़ायन एलिमेंट के बारे में जानकारी हाथ लगी है। कार के प्रॉडक्शन मॉडल के आधिकारिक नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है, मगर कहा जा रहा है कि इसको स्टाइक्स नाम दिया जा सकता है।
वीडियो में दिखाई दी कार की फ्रंट डिज़ायन हुंडई कोना जैसी दिख रही है। कार के हैडलैंप को फ्रंट बंपर पर पोजिशन किया गया है। वीडियो में क्यूएक्सआई के हैडलैंप के आसपास रेक्टेंगुलर डेटाइम रनिंग लैंप दिखाई दिए हैं। क्यूएक्सआई के टॉप वेरिएंट में सनरूफ का फीचर दिया जा सकता है। वर्तमान में फोर्ड इकोस्पोर्ट, एक्सयूवी300 और होंडा डब्ल्यूआर-वी सनरूफ फीचर वाली एकमात्र सब 4-मीटर एसयूवी है। क्यूएक्सआई के टॉप वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है। कार के और भी डिजाइन एलिमेंट और फीचर लिस्ट का जल्द ही खुलासा होने की संभावना है।
क्यूएक्सआई में दिया जाने वाला हुंडई का 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन पहली बार भारत मे पेश होने जा रहा है। ये इंजन किया मोटर्स और हुंडई के ग्लोबल मॉडल में दिया गया है। ये इंजन क्रमश: 120 पीएस पावर और 170 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, लेकिन यह हुंडई द्वारा पेश किया जाने वाला एकमात्र इंजन नहीं होगा। हुंडई क्यूएक्सआई में 1.4-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन भी दिया जा सकता है। ये 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन पहले से ही वरना में दिया जा रहा है। 1.4-लीटर डीज़ल इंजन एलीट आई 20 से लेकर क्रेटा तक को पावर दे रहा है। इस कार में ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिए जाने की संभावना है। अप्रैल-मई 2019 में क्यूएक्सआई को लगभग 8 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी का मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, होंडा डब्ल्यूआर-वी और हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 300 से मुकाबला होगा।
यह भी पढें : टोयोटा बैजिंग के साथ आएगी विटारा ब्रेजा, जानिए कब होगी लॉन्च