हुंडई वेन्यू के डिजाइन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने, जानिए कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 02, 2019 03:58 pm । nikhil । हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 156 Views
- Write a कमेंट
हुंडई इन दिनों अपनी वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी 17 अप्रैल 2019 को इसे दुनिया के सामने पेश करेगी। लेकिन आधिकारिक खुलासे से पहले ही कार की कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिससे कार के डिज़ाइन और फीचर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं।
प्राप्त तस्वीरों में एक तस्वीर कार के टॉप वेरिएंट- एसएक्स की है। यह तस्वीर किसी हुंडई डीलरशिप के स्टॉकयार्ड में ली गई है। ब्लैक कलर की इस वेन्यू एसयूवी में कार के बूटलिड पर 'टर्बो' बैजिंग देखी जा सकती है, जिससे साफ़ है कि इसमें हुंडई का नया 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा, रेड कलर वाली वेन्यू एसयूवी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, हालांकि यह नहीं कहा जा सकता की यह कौन सा वेरिएंट है।
हाल ही में कंपनी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक टीज़र वीडियो में स्प्लिट-हैडलैंप सेटअप की झलक दिखाई गई थी। प्राप्त तस्वीरों से भी इस बात की पुष्टि हो गई है। वेन्यू में टाटा हैरियर की तरह हैडलैंप यूनिट को बम्पर पर पोज़िशन किया गया है। वहीं, पारम्परिक हैडलैंप वाले स्थान पर डे-टाइम रनिंग लाइट और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें हुंडई की सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जिसपर क्रोम फिनिशिंग मिलेगी। फ्रंट बम्पर के निचले हिस्से में फॉग लैंप को पोज़िशन किया गया है। इसके चारों ओर सिल्वर डिज़ाइन एलिमेंट दिए गए हैं। इसके अलावा, बंपर के निचले सिरे पर सिल्वर कलर में फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है।
हुंडई वेन्यू के टॉप वेरिएंट में 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसमें 205/60 स्पेसिफिकेशन वाले टायर मिलेंगे। वेन्यू के निचले वेरिएंट में भी 16-इंच के व्हील मिलेंगे या 15-इंच के स्टील व्हील, इससे जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
वेन्यू के पिछले हिस्से की डिज़ाइन बॉक्सी लगती है। इसमें कार्लिनो कॉन्सेप्ट के जैसी वर्गाकार टेल लैंप्स दी गई हैं। वेन्यू भारत में पहली ऐसी हुंडई एसयूवी होगी जिसके बूटलाइड के सेंटर में कार के नाम की बैजिंग मिलेगी। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली हुंडई पैलिसेड एसयूवी में भी बूटलीड के बीच में कार के नाम की बैजिंग मिलती है।
वेन्यू के पिछले हिस्से में दी गई 'टर्बो' बैजिंग से पता चलता है कि इसमें हुंडई का नया 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन की अधिकतम पावर 100पीएस से 120पीएस के बीच और टॉर्क 172एनएम होने की उम्मीद है। इस इंजन को 7-स्पीड डिसिटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिए जाने की संभावना है।
तस्वीरों में कार के इंटीरियर को भी देखा जा सकता है। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जिसमे फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। संभवतः इसका साइज 8-इंच है। इंफोटेनमेंट के निचले हिस्से में पियानो-ब्लैक फिनिश और एसी वेंट्स के किनारों व स्टीयरिंग व्हील के निचले हिस्से में सिल्वर एक्सेंट दिया गया है। इंफोटेनमेंट के नीचे ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ़ास्ट चार्जिंग, यूएसबी और 12 वोल्ट का पावर सॉकेट दिया गया है।
वेन्यू में 2019 हुंडई एलांट्रा जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस पर ऑडियो, ब्लूटूथ, टेलीफोन और क्रूज कंट्रोल मिलेंगे। वेन्यू में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा, कार के स्टीयरिंग कॉलम पर स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट फंक्शन दिए गए है। संभावना है कि इसमें भी हुंडई क्रेटा की तरह केवल रैक-एडजस्टमेंट का ही फीचर मिलेगा।
तस्वीरों में कार की पिछली सीट पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट देखे जा सकते हैं। कार के स्टर्रिंग व्हील और गियर लीवर पर लेदर फिनिशिंग दी गई है। तस्वीरों में दिखाई दे रहा गियर नॉब एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का नॉब है। संभवतः यह 7-स्पीड यूनिट है, जिसमे शिफ्ट लॉक फंक्शन भी मिलेगा। इस ट्रांसमिशन को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ दिए जाने की संभावना है।
हुंडई वेन्यू में छठी-जनरेशन सोनाटा के जैसी चार-बटन वाली चाबी मिलेगी, जिसके फॉब पर डोर लॉक/अनलॉक और बूटलिड खोलने के फंक्शन मिलेंगे। सोनाटा की फ़ॉब पर चौथा बटन डिस्ट्रेस अलार्म के लिए मिलता है। इसके अलावा, हुंडई के अनुसार वेन्यू के आईआरवीएम पर पैनिक बटन का फीचर भी मिलेगा, जिससे हुंडई टेलीमेटिक्स सिस्टम, इमरजेंसी असिस्टेंस और रोड-साइड अस्सिटेंस आदि की सुविधा मिल सकेगी। यही नहीं, वेन्यू में ईसिम, वॉइस कमांड, इनबिल्ट इंटरनेट और मोबाइल एप्लीकेशन के सहारे इंजन स्टार्ट/स्टॉप, एसी कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक करने जैसे फीचर भी मिलेंगे।
हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट को मई 2019 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा से होगा।
यह भी पढ़ें: इन कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगी हुंडई की वेन्यू एसयूवी