• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू एन लाइन vs हुंडई क्रेटा एन लाइनः जानिए दोनों कारों के बीच की समानताएं और अंतर

संशोधित: मार्च 26, 2024 04:03 pm | सोनू | हुंडई वेन्यू एन लाइन

  • 197 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई की भारत में दो एन लाइन एसयूवी कार उपलब्ध है जिनकी समानताओं और अंतर का यहां हमनें जिक्र किया है

Hyundai Venue N Line vs Hyundai Creta N Line

भारत में हुंडई एन लाइन लाइनअप में फिलहाल तीन मॉडल्सः हुंडई आई20 एन लाइन, हुंडई वेन्यू एन लाइन और नई हुंडई क्रेटा एन लाइन शामिल है। अगर आप वेन्यू एन लाइन और क्रेटा एन लाइन में से किसी एक एसयूवी कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए इन दोनों में क्या है समानताएं और अंतरः

एक्सटीरियर डिजाइन

Hyundai Venue N Line
Hyundai Creta N Line

वेन्यू एन लाइन और क्रेटा एन लाइन दोनों मॉडल्स में कुछ डिजाइन एलिमेंट्स कॉमन हैं, जिनमें एक्सटीरियर में ‘एन लाइन’ बैजिंग, चारों ओर रेड हाइलाइट्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील, और ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट शामिल है। दोनों में रेड ब्रेक क्लिपर, नए बंपर, और ब्लैक रूफ के साथ एन लाइन स्पेसिफिक थंडर ब्लू पेंट ऑप्शन भी मिलता है।

Hyundai Venue N Line
Hyundai Creta N Line rear

हालांकि एन लाइन मॉडल और स्टैंडर्ड मॉडल (जिन पर ये बेस्ड हैं) के बीच कुछ डिजाइन अपग्रेड दिए गए हैं। वेन्यू एन लाइन का लुक स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही नजर आता है लेकिन इसमें थोड़ी अलग डिजाइन की ग्रिल दी गई है। वहीं क्रेटा एन लाइन की ग्रिल का डिजाइन रेगुलर मॉडल से एकदम अलग है।

Hyundai Venue N Line 16-inch dual-tone alloy wheels
Hyundai Creta N Line 18-inch alloy wheels

वेन्यू एन लाइन में राइडिंग के लिए 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि क्रेटा एन लाइन में बड़े 18-इंच व्हील लग हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई एन लाइन मॉडलः भारत में कब हुई शुरुआत, क्या है सेल्स और फ्यूचर प्लान, जानिए इन तमाम सवालों के जवाब

केबिन

Hyundai Venue N Line seats
Hyundai Creta N Line seats

वेन्यू एन लाइन और क्रेटा एन लाइन दोनों में ऑल-ब्लैक केबिन, और डैशबोर्ड, डोर पेड्स व गियर लिवर कंसोल के चारों ओर रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं। हुंडई ने दोनों एन लाइन मॉडल में सीट अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग भी दी है। इन दोनों एसयूवी में एक समान एन लाइन स्पेसिफिक गियर स्टिक, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ मेटल फिनिश एसेलेरेटर और ब्रेक पेडल्स भी दिए गए हैं।

Hyundai Venue N Line dashboard
Hyundai Creta N Line cabin

हुंडई के पोर्टफोलियो में क्रेटा को वेन्यू के ऊपर पोजिशन किया गया है, यह ना केवल साइज बल्कि फीचर के मामले भी वेन्यू से बेहतर है। ऐसे में क्रेटा एन लाइन के केबिन में ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले, और रेड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं। क्रेटा एन लाइन में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए ज्यादा मॉडर्न पेनल भी दिया गया है।

फीचर

वेन्यू एन लाइन और क्रेटा एन लाइन में कुछ फीचर कॉमन है, जिनमें वायरलेस फोन चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, ड्यूल-कैमरा डैशकैम, छह एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर शामिल हैं।

Hyundai Creta N Line dual screens

वेन्यू एन लाइन में ऑटो एसी दी गई है जबकि क्रेटा एन लाइन में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। सब-4 मीटर एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है, जबकि स्पोर्टी क्रेटा में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले दी गई है।

क्रेटा एन लाइन में कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली सीट शामिल है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी का कौनसा वेरिएंट लेना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

इंजन और ट्रांसमिशन

दोनों एन लाइन एसयूवी में टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। हालांकि क्रेटा एन लाइन में ज्यादा कैपेसिटी वाला इंजन दिया गया है। इनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

हुंडई वेन्यू एन लाइन

हुंडई क्रेटा एन लाइन

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120 पीएस

160 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

253 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

*ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

वेरिएंट्स, प्राइस और कंपेरिजन

वेरिएंट

हुंडई वेन्यू एन लाइन

हुंडई क्रेटा एन लाइन

एन6 मैनुअल

12.08 लाख रुपये

एन6 डीसीटी

12.87 लाख रुपये

एन8 मैनुअल

12.96 लाख रुपये

16.82 लाख रुपये

एन8 डीसीटी

13.75 लाख रुपये

18.32 लाख रुपये

एन10 मैनुअल

19.34 लाख रुपये

एन10 डीसीटी

20.30 लाख रुपये

हुंडई वेन्यू एन लाइन और क्रेटा एन लाइन दोनों ही दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। हालांकि वेन्यू की शुरुआती कीमत कम है जबकि क्रेटा एन लाइन की कीमत इससे ज्यादा है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट और किया सोनेट जीटी व एक्स-लाइन वेरिएंट्स से है। वहीं हुंडई क्रेटा एन लाइन का मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन वेरिएंट्स, और फोक्सवैगन टाइगन जीटी वेरिएंट्स से है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा एन लाइन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience