कारदेखो राउंड-अप: हुंडई वेन्यू से जुड़ी हर एक जानकारी जानिए यहां
संशोधित: जून 18, 2019 12:21 pm | भानु | हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 675 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने हाल ही में अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी, वेन्यू को लॉन्च किया है। लॉन्च के एक महीने से भी कम समय में वेन्यू ग्राहाकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुई है। हुंडई वेन्यू की डिजाइन काफी आकर्षक है। यह मल्टीप्ल इंजन व गियरबॉक्स विकल्पों और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत सेगमेंट की अन्य कारों से कम है।
यदि आप भी हुंडई की नई वेन्यू एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह ख़बर बेहद काम की साबित हो सकती है। क्योंकि यहां हमने कार से जुड़ी सभी जानकारियां साझा की है, जिन्हें आप एक क्लिक के माध्यम से पढ़ सकते हैं।
- हुंडई वेन्यू में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी,जानिए यहां
-
हुंडई वेन्यू को लेकर यदि आप उलझन में है कि कौन-सा वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा, तो यहां क्लिक कर आप वेन्यू के वेरिएंट-वाइज फीचर की जानकारी और इनके बारे में हमारी सलाह जान सकते हैं।
-
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में काफी कारें मौजूद हैं। यहां हमने हुंडई वेन्यू के स्पेसिफिकेशन की तुलना मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से की है।
-
लॉन्च के शुरूआती महीने में ही वेन्यू, सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मारुति विटारा ब्रेज़ा को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रही है। यहां हमने कीमत के मोर्चे पर दोनों कारों की तुलना की है। इस तुलना के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें।
-
यदि आप हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 में बेहतर विकल्प चुनने में कंफ्यूज है, तो यहां क्लिक करें और जानें दोनों में से कौन-सी कार रहेगी आपके लिए सही।
-
टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू में से सही विकल्प चुनने के लिए यहां क्लिक करें।
-
जानें वेन्यू और फोर्ड ईकोस्पोर्ट में से कौन होगा आपके लिए बेहतर विकल्प।
-
हुंडई वेन्यू की प्राइस 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है जो 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। हुंडई कारों के लाइनअप में वेन्यू को क्रेटा एसयूवी के नीचे पोजिशन किया गया है। वेन्यू के कुछ वेरिएंट की कीमत क्रेटा की कीमत के आसपास है। ऐसे में ग्राहक यहां कीमत के साथ अन्य मोर्चो पर दोनों कारों की तुलना देख सकते हैं।
-
जून महीने में हुंडई वेन्यू पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में यहां जानें।
साथ ही पढ़ें: माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ सकती है हुंडई वेन्यू