हुंडई वेन्यू का कौन सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां
संशोधित: मई 23, 2019 01:36 pm | सोनू | हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 309 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की पहली सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह पांच वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से है।
अगर आप भी हुंडई वेन्यू खरीदने की चाहत रखते हैं लेकिन वेरिएंट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां हम लाए हैं वेन्यू के हर वेरिएंट से जुड़ी जानकारी जो कार खरीदने के आपके फैसले को थोड़ा आसान बना देगी।
वेरिएंट और प्राइस
हुंडई वेन्यू |
कीमत |
ई 1.2 पेट्रोल एमटी |
6.50 लाख रुपये |
ई 1.4 डीज़ल एमटी |
7.75 लाख रुपये |
एस 1.2 पेट्रोल एमटी |
7.20 लाख रुपये |
एस 1.0 पेट्रोल एमटी |
8.21 लाख रुपये |
एस 1.0 पेट्रोल डीसीटी |
9.35 लाख रुपये |
एस 1.4 डीज़ल एमटी |
8.45 लाख रुपये |
एसएक्स 1.0 पेट्रोल एमटी |
9.54 लाख रुपये |
एसएक्स 1.4 डीज़ल एमटी |
9.78 लाख रुपये |
एसएक्स(ओ) 1.0 पेट्रोल एमटी |
10.60 लाख रुपये |
एसएक्स(ओ) 1.4 डीज़ल एमटी |
10.80 लाख रुपये |
एसएक्स प्लस 1.0 पेट्रोल डीसीटी |
11.10 लाख रुपये |
इंजन और परफॉर्मेंस
पेट्रोल |
डीजल |
||
इंजन |
1.2 लीटर |
1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड |
1.4 लीटर |
पावर |
83पीएस |
120पीएस |
90पीएस |
टॉर्क |
115एनएम |
172एनएम |
220एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी,7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
माइलेज |
17.52 किमी प्रति लीटर |
18.27, 18.15 किमी प्रति लीटर |
23.70 किमी प्रति लीटर |
हुंडई वेन्यू ई वेरिएंट (बेस वेरिएंट)
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी |
1.4-लीटर डीजल एमटी |
|
कीमत |
6.5 लाख रुपये |
7.75 लाख रुपये |
फीचर्स
- सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, डे/नाइट आईआरवीएम, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डोर लॉक, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम
- एक्सटीरियर: बॉडी कलर बम्पर और डोर हैंडल
- इंटीरियर: फैब्रिक सीट कवर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर
- कम्फर्ट: ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट पावर सॉकेट, मैनुअल एसी
- व्हील: 15-इंच के स्टील व्हील (व्हील कवर के साथ)
निष्कर्ष: मारुति विटारा ब्रेज़ा और टाटा नेक्सन की तुलना में हुंडई वेन्यू को काफी अग्रेसिव कीमत पर पेश किया गया है। यह बेस वेरिएंट है, लिहाजा इस में बाकी वेरिएंट की तुलना में कुछ कम फीचर मिलेंगे। इस में ऑडियो सिस्टम, रियर पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट और रियर डिफॉगर जैसे फीचर का अभाव है। अगर आपका बजट सीमित है तो ये वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा।
हुंडई वेन्यू एस वेरिएंट
|
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी/डीसीटी ऑटोमैटिक |
1.4-लीटर डीजल एमटी |
कीमत |
7.2 लाख रुपये |
8.21 लाख रुपये / 9.35 लाख रुपये |
8.45 लाख रुपये |
फीचर्स (ई वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)
- सेफ्टी :-
- मैनुअल वेरिएंट:- हैडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, रियर डिफॉगर
- ऑटोमैटिक वेरिएंट :- हैडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
- एक्सटीरियर: रूफ रेल्स, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, बॉडी कलर ओआरवीएम
- इंटीरियर: डीप फॉरेस्ट एक्सटीरियर पेंट के साथ खाकी ड्यूल-टोन थीम
- कम्फर्ट: की-लैस एंट्री, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर एसी वेंट, रियर पावर सॉकेट, फ्रंट आर्मरेस्ट (स्टोरेज स्पेस के साथ), सभी पावर विंडो, कूल ग्लव बॉक्स, पैसेंजर साइड वैनिटी मिरर
- ऑडियो: 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, एफएम/एएम, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट और रियर स्पीकर, फ्रंट ट्विटर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
निष्कर्ष : यह वेरिएंट पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। इस में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। एस वेरिएंट में आपको ई वेरिएंट से ज्यादा फीचर मिलेंगे। अगर आपके पास निश्चत बजट है तो आप 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट को ले सकते हैं। अगर आप बजट को थोड़ा बढ़ाते हैं तो इसका डीज़ल वेरिएंट ले सकते हैं। यदि आप ऑटोमैटिक वेरिएंट चुनते हैं तो आपको कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
हुंडई वेन्यू एक्सएक्स (मिड-वेरिएंट)
कीमत |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी |
1.4-लीटर डीजल एमटी |
सिंगल कलर |
9.54 लाख रुपये |
9.78 लाख रुपये |
ड्यूल-टोन कलर |
9.69 लाख रुपये |
9.93 लाख रुपये |
फीचर्स (एस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)
- सेफ्टी: फ्रंट फॉग लैंप (प्रोजेक्टर टाइप), रियर कैमरा
- एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हेडलैंप (कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ), एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, शार्क फिन एंटीना
- इंटीरियर: हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर सीट के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, लेदर सीट्स (फैब्रिक+पीयू) और ड्यूल टोन पेंट स्कीम वाले मॉडल में डेनिम ब्लू ड्यूल टोन इंटीरियर भी
- कम्फर्ट: ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, यूएसबी चार्जर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और डोर आर्मरेस्ट (केवल ड्यूल-टोन वर्जन में)
- इंफोटेनमेंट: एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आर्केमिस कंपनी का साउंड सिस्टम
- व्हील: 16-इंच अलॉय
निष्कर्ष : यह मिड वेरिएंट है। यह 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। एस वेरिएंट की तुलना में यह 1.33 लाख रुपये महंगा है। इस में कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। एसएक्स वेरिएंट में आपको ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी मिलेगा। अगर आप बजट की परवाह ना कर भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं तो यह वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा।
हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ) (टॉप मैनुअल वेरिएंट)
|
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी |
1.4-लीटर डीजल एमटी |
कीमत |
10.6 लाख रुपये |
10.84 लाख रुपये |
फीचर्स (एसएक्स वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)
- सेफ्टी: साइड और कर्टन एयरबैग (कुल 6 एयरबैग), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
- एक्सटीरियर: क्रोम डोर हैंडल
- इंटीरियर: लेदर+फैब्रिक अपहोल्स्टरी, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट (कप होल्डर के साथ), 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट
- कम्फर्ट: स्मार्ट-की, पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, वायरलेस चार्जिंग पैड, रियर वाइपर और वॉशर
- टेक्नोलॉजी: हुंडई ब्लूलिंक (रिमोट फंक्शन के साथ), कार के आईआरवीएम पर ब्लूलिंक, एस.ओ.एस और रोड साइड असिस्टेंस के लिए टेलीमैटिक्स कंट्रोल, नेविगेशन
निष्कर्ष : यह टॉप वेरिएंट से नीचे वाला मॉडल है। इस में आपको अच्छे-खासे फीचर मिलेंगे। यह एकमात्र वेरिएंट है जिस में छह एयरबैग, फोल्ड होने वाली रियर स्प्लिट सीट और रियर वाइपर-वाशर दिया गया है। अगर सुरक्षा के साथ-साथ फीचर को तव्वजों देते हैं तो यह वेरिएंट आपके लिए सही है।
हुंडई वेन्यू एसएक्स+ (टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट)
कीमत |
11.10 लाख रुपये |
फीचर्स (एस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)
- सेफ्टी: फ्रंट फॉग लैंप (प्रोजेक्टर टाइप), रियर कैमरा
- एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हेडलैंप (कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ),एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, शार्क फिन एंटीना, क्रोम डोर हैंडल
- इंटीरियर: हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर सीट के लिए एडजस्टेबल हैडरेस्ट, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, एयर प्यूरीफायर, लेदर सीट्स (फैब्रिक+पीयू) और ड्यूल टोन पेंट स्कीम वाले मॉडल में डेनिम ब्लू ड्यूल टोन इंटीरियर भी
- कम्फर्ट: वायरलेस चार्जिंग, ऑटो एसी, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, यूएसबी चार्जर, स्मार्ट-की, ऑटो हेडलैंप, पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
- टेक्नोलॉजी: हुंडई ब्लूलिंक, कार के आईआरवीएम पर ब्लूलिंक, एस.ओ.एस और रोड साइड असिस्टेंस के लिए टेलीमैटिक्स कंट्रोल
- इंफोटेनमेंट: एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आर्केमिस कंपनी का साउंड सिस्टम, नेविगेशन
- व्हील: 16-इंच अलॉय
निष्कर्ष: यह टॉप वेरिएंट है। बाकी वेरिएंट से महंगा होने के बावजूद आपको इस में छह एयरबैग नहीं मिलेंगे। वेन्यू रेंज में यह एकमात्र वेरिएंट है जिस में कनेक्टेड कार फीचर दिए गए हैं। इस मॉडल में आप रिमोट से एसी को ऑन-ऑफ कर सकते हैं। यह वेरिएंट उन लोगों के लिए सही है जो खुद कार चलाते हैं और कुछ प्रीमियम फील चाहते हैं। यह वेरिएंट केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। अगर आपको बजट की परवाह नहीं है तो हम आपको यह वेरिएंट लेने की सलाह देंगे।
यह भी पढें : हुंडई वेन्यू लॉन्च, कीमत 6.50 लाख रूपए से शुरू