• English
    • Login / Register

    हुंडई वेन्यू Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट: जानिए कौन सी कार रहेगी बेहतर

    संशोधित: जून 13, 2019 05:03 pm | सोनू

    • 354 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई ने हाल ही में वेन्यू के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। हुंडई वेन्यू की कीमत 6.5 लाख रुपये से 11.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है। यहां हमने कई मामलों में हुंडई वेन्यू के वेरिएंट की तुलना फोर्ड ईकोस्पोर्ट के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

    साइज

     

    हुंडई वेन्यू

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट

    लंबाई

    3995 मिलीमीटर

    3998 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1770 मिलीमीटर

    1765 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1605 मिलीमीटर (without roof rails)

    1647 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2500 मिलीमीटर

    2519 मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    350 लीटर

    352 लीटर

    इंजन और परफॉर्मेंस

    पेट्रोल

     

    हुंडई वेन्यू

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट

    इंजन

    1.2-लीटर/1.0-लीटर टर्बो

    1.5-लीटर/1.0-लीटर टर्बो

    पावर

    83पीएस/120पीएस

    123पीएस/125पीएस

    टॉर्क

    115एनएम/172एनएम

    150एनएम/170एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी & 7-स्पीड डीसीटी

    5-स्पीड एमटी & 6-स्पीड एटी/ 6-स्पीड एमटी

    माइलेज

    17.52 किमी प्रति लीटर/ 18.27 किमी प्रति लीटर, 18.15 किमी प्रति लीटर (एटी)

    17 किमी प्रति लीटर, 14.8 किमी प्रति लीटर (एटी)/ 18.1 किमी प्रति लीटर

    डीजल

     

    हुंडई वेन्यू

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट

    इंजन

    1.4-लीटर

    1.5-लीटर

    पावर

    90पीएस

    100पीएस

    टॉर्क

    220एनएम

    215एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी

    5-स्पीड एमटी

    माइलेज

    23.70 किमी प्रति लीटर

    23 किमी प्रति लीटर

    वेरिएंट कंपेरिज़न

    यहां हमने केवल उन वेरिएंट की तुलना की है, जिनकी कीमत में 50,000 रुपये तक का अंतर है।

    पेट्रोल

    हुंडई वेन्यू

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट

    ई : 6.50 लाख रुपये

     

    एस(1.2लीटर) : 7.2 लाख रुपये

    एम्बिएंट : 7.69 लाख रुपये

    एस(1.0लीटर) : 8.21 लाख रुपये

    ट्रेंड : 8.49 लाख रुपये

    एसएक्स : 9.54 लाख रुपये

    टाइटेनियम : 9.28 लाख रुपये

    एसएक्स ड्यूल-टोन : 9.69 लाख रुपये

     

     

    थंडर एडिशन : 10.18 लाख रुपये

     

    टाइटेनियम प्लस : 10.18 लाख रुपये

    एसएक्स(ओ) : 10.60 लाख रुपये

    1.0 एस : 10.83 लाख रुपये

    पेट्रोल ऑटोमैटिक

    1.0 एस डीसीटी : 9.35 लाख रुपये

     

    1.0 एसएक्स प्लस डीसीटी : 11.1 लाख रुपये

    टाइटेनियम प्लस एटी : 11.08 लाख रुपये

    हुंडई वेन्यू एस 1.2 लीटर Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट एम्बिएंट

    कॉमन फीचर

    सेफ्टी: ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डोर लॉक, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर

    एक्सटीरियर: हैलोजन हैडलैंप, ब्लैक कलर के ओआरवीएम

    केबिन: फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, फोल्ड होने वाली पिछली सीट और आगे की तरफ एडजस्टेबल हैडरेस्ट

    कंफर्ट: ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एसी, डे-नाइट आईआरवीएम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे और फ्रंट पावर आउटलैट

    ऑडियो: 4-स्पीकर, ब्लूटूथ, यूएसबी, एफएम/एएम रेडियो और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर एसी वेंट, बॉडी कलर डोर हैंडल, रियर डिफॉगर और 2 ट्विटर

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट के अतिरिक्त फीचर: फोलो-मी-होम हैडलैंप, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील और एडजस्टेबल रियर सीट हैडरेस्ट

    निष्कर्ष: यहां हम वेन्यू गाड़ी लेने की सलाह देंगे। एक तो यह फोर्ड ईकोस्पोर्ट से सस्ती है, दूसरा इस कार में चाइल्ड सीट एंकर जैसे कई काम के फीचर भी दिए गए हैं।

    हुंडई वेन्यू एस 1.0 लीटर Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट ट्रेंड

    कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर)

    सेफ्टी: रियर डिफॉगर

    एक्सटीरियर: बॉडी कलर ओआरवीएम और बॉडी कलर डोर हैंडल

    हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर एसी वेंट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), पीछे की तरफ पावर आउटलैट और रूफ रेल्स

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट के अतिरिक्त फीचर: आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वाइपर और वाशर, रियर व्यू कैमरा, एडजस्टेबल रियर सीट हैडरेस्ट और ऑटो एसी

    निष्कर्ष: यहां हम ईकोस्पोर्ट लेने की सलाह देंगे। ईकोस्पोर्ट ट्रेंड में वेन्यू एस की तुलना में ज्यादा कंफर्ट और प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। हालांकि इस में छोटे बच्चों की सुरक्षा वाला आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर फीचर नहीं मिलेगा, यह फीचर हुंडई वेन्यू में दिया गया है।

    हुंडई वेन्यू एसएक्स Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम

    कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर)

    सेफ्टी: रियर व्यू कैमरा और फ्रंट फॉग लैंप

    एक्सटीरियर: डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, प्रोजेक्टर हैडलैंप, रूफ रेल्स, 16 इंच अलॉय व्हील और बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर

    इंटीरियर: लैदर स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), एडजस्टेबल रियर सीट हैडरेस्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    कंफर्ट: इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, ऑटो एसी और रियर पावर आउटलैट

    ऑडियो: टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    हुंडई वेन्यू एसएक्स के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, आर्कमी साउंड टून, एलईडी टेललैंप, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, रियर एसी वेंट और ऑटोमैटिक हैडलैंप

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम के अतिरिक्त फीचर: आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वाइपर, वाशर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

    निष्कर्ष: यहां हम हुंडई वेन्यू एसएक्स को लेने की सलाह देंगे। इस में आपको फोर्ड ईकोस्पोर्ट से ज्यादा फीचर मिलेंगे।

    Ford EcoSport

    हुंडई वेन्यू एसएक्स प्लस डीसीटी Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम ऑटोमैटिक

    कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर)

    सेफ्टी फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल असिस्ट और ऑटोमैटिक हैडलैंप

    कंफर्ट: इलेक्ट्रिक सनरूफ

    ऑडियो: टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (नेविगेशन के साथ)

    हुंडई वेन्यू एसएक्स प्लस के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, आर्कमी साउंड टून, एलईडी टेललैंप, वायरलैस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट, एयर प्यूरिफायर, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (रिमोट फंक्शन) और स्मार्ट की

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट के अतिरक्त फीचर: साइड और कर्टेन एयरबैग, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर वाइपर वाशर, रेन सेंसिंग वाइपर, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीट, पैडल शिफ्टर

    निष्कर्ष: दोनों कारें अलग-अलग जरूरतों को पूरा कर रही है। अगर आप सुरक्षा को ज्यादा तव्वजों देते हैं तो फोर्ड ईकोस्पोर्ट आपके लिए सही रहेगी। टेक्नोलॉजी को तव्वजों देने वालों के लिए हुंडई वेन्यू बेहतर है।

    हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ) Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट एस 1.0 लीटर

    कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर)

    सेफ्टी: साइड और कर्टेन एयरबैग (कुल छह)

    इंटीरियर: पीछे की तरफ फोल्ड होने वाला सेंटर आर्मरेस्ट, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीट और लैदर सीटें

    कंफर्ट: रियर वाइपर, वाशर और स्मार्ट की

    ऑडियो: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारपले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ) के अतिरिक्त फीचर: वायरलैस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, रियर एसी वेंट, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और आईआरवीएम पर हॉट बटन

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट के अतिरिक्त फीचर: एचआईडी हैडलैंप, ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, मल्टी-कलर फुटवेल लाइटिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    निष्कर्ष: अगर आप टेक्नोलॉजी को ज्यादा तव्वजों देते हैं तो हम आपको हुंडई वेन्यू लेने की सलाह देंगे। यह सेगमेंट की पहली कनेक्टेड कार है। ईकोस्पोर्ट में रोजमर्रा के काम आने वाले ज्यादा फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में एचआईडी हैडलैंप, सड़क पर दूर दर्शिता बढ़ाने के लिए ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और सुरक्षा के लिए टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर शामिल हैं।

    डीजल

    हुंडई वेन्यू

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट

    ई : 7.75 लाख रुपये

     

    एस : 8.45 लाख रुपये

    एम्बिएंट : 8.19 लाख रुपये

     

    ट्रेंड : 8.99 लाख रुपये

    एसएक्स : 9.78 लाख रुपये

    टाइटेनियम : 9.78 लाख रुपये

    एसएक्स ड्यूल-टोन : 9.93 लाख रुपये

     

     

    थंडर एडिशन : 10.68 लाख रुपये

    एसएक्स(ओ) : 10.84 लाख रुपये

    टाइटेनियम प्लस : 10.68 लाख रुपये

     

    एस : 11.33 लाख रुपये

    हुंडई वेन्यू एस Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट एम्बिएंट

    कॉमन फीचर

    सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डोर लॉक, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर

    एक्सटीरियर: हैलोजन हैडलैंप, ब्लैक कलर ओआरवीएम

    इंटीरियर: फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, फोल्डेबल रियर सीट, फ्रंट एडजस्टेबल हैडरेस्ट

    कंफर्ट: ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एसी, डे-नाइट आइआरवीएम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे और फ्रंट पावर आउटलैट

    ऑडियो: 4-स्पीकर, ब्लूटूथ, यूएसबी, एफएम/एएम रेडियो और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, बॉडी कलर डोर हैंडल, रियर डिफॉगर, रियर एसी वेंट और 2 फ्रंट ट्विटर

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट एम्बिएंट के अतिरिक्त फीचर: फोलो-मी-होम हैडलैंप, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील और एडजस्टेबल रियर सीट हैडरेस्ट

    निष्कर्ष: दोनों कारों में एक जैसे फीचर दिए गए हैं। कुछ ही फीचर हैं जो दोनों कारों में अलग-अलग हैं। अगर आप बजट को अहमियत देते हैं तो फोर्ड ईकोस्पोर्ट आपके लिए सही है। अगर थोड़ा बजट बढाते हैं तो हुंडई वेन्यू सही रहेगी। इस में बच्चों की सुरक्षा वाला आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर फीचर दिया गया है।

    हुंडई वेन्यू एसएक्स Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम

    कॉमन फीचर (ऊपर वाले फीचर को छोड़कर)

    सेफ्टी: रियर व्यू कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप और रियर डिफॉगर

    एक्सटीरियर: डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, प्रोजेक्टर हैडलैंप, रूफ रेल्स, 16 इंच अलॉय व्हील, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, बॉडी कलर डोर हैंडल और बॉडी कलर ओआरवीएम

    इंटीरियर: लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), एडजस्टेबल रियर सीट हैडरेस्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्रावर सीट

    कंफर्ट: इलेक्ट्रॉनिक फोल्डेबल बाहरी शीशे (ओआरवीएम), ऑटो एसी और रियर पावर आउटलैट

    ऑडियो: टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    हुंडई वेन्यू एसएक्स के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, आर्कमी साउंड टून, एलईडी टेललैंप और ऑटोमैटिक हैडलैंप

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट के अतिरिक्त फीचर: आगे-पीछे एडजस्ट होने स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन कनेक्टिविटी, 10.67 सेमी प्रीमियम एमआईडी, रियर वाइपर, वाशर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

    निष्कर्ष: फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम डीजल और हुंडई वेन्यू एसएक्स डीजल की कीमत एक समान है। हुंडई वेन्यू में ईकोस्पोर्ट की तुलना में ज्यादा सेफ्टी और टेक्नीकल फीचर दिए गए हैं। ऐसे में यहां हुंडई वेन्यू को लेने की सलाह देंगे।

    हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ) Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम प्लस

    कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर)

    सेफ्टी: साइड और कर्टेन एयरबैग (कुल छह), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और स्मार्ट की

    ऑडियो: टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (नेविगेशन के साथ)

    हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, रियर एसी वेंट, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, आईआरवीएम पर हॉट बटन, क्रूज कंट्रोल, आर्कमी साउंड टून और एलईडी टेललैंप

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम प्लस के अतिरिक्त फीचर: आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, मल्टी-कलर फुटवेल लाइट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    निष्कर्ष: यहां भी हम हुंडई वेन्यू लेने की सलाह देंगे। वेन्यू एसयूवी के टॉप वेरिएंट में ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम प्लस की तुलना में कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट का थंडर एडिशन हुआ लॉन्च

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience