• English
  • Login / Register

पेरिस मोटर शो में पेश होगी हुंडई की नई आई-30

संशोधित: जुलाई 19, 2016 01:59 pm | nabeel

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई की नई आई-30 हैचबैक अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंतजार है तो बस आगामी पेरिस मोटर शो -2016 का। यहीं से कार को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। आई-30 हैचबैक हुंडई की एलीट आई-20 हैचबैक का ही बड़ा और एडवांस वर्जन है।

ऑनलाइन साइटों पर इन दिनों इस नए मॉडल की तस्वीरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इसे हुंडई की नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। आगे की तरफ चौड़ी ग्रिल दी गई है, जो इसे दमदार बनाती है। संभावना है कि इसका इंटीरियर नई एलांट्रा जैसा होगा। भारतीय बाजार में जिस तरह एलीट आई-20 का मुकाबला फॉक्सवेगन की पोलो हैचबैक है। उसी तरह आई-30 का मुकाबला अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध फॉक्सवेगन गोल्फ से होगा।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गोल्फ जीटीआई की तरह आई30 को भी पावरफुल इंजन के साथ उतारा जाएगा। कार को नॉर्मल हैचबैक, एस्टेट और फोर-डोर कूपे मॉडल में उतारा जाएगा। संभावना है कि आयनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आई-30 रेंज में हाइब्रिड वेरिएंट भी जोड़े जा सकता हैं।

भारत में हुंडई आई-30 को उतारा जाएगा या नहीं, इस बारे में स्थिति अभी साफ नहीं है। इस के मौजूदा मॉडल को फरवरी में आयोजित हुए इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था। हुंडई जल्द ही घरेलू बाजार में नई एलांट्रा और नई ट्यूसॉन उतारने वाली है। इन दोनों की टेस्टिंग चल रही है। इन्हें त्यौहारी सीज़न में लॉन्च किया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience