2022 हुंडई वेन्यू में नहीं मिलेगा सीएनजी का ऑप्शन
प्रकाशित: जून 17, 2022 10:24 am । स्तुति । हुंडई वेन्यू
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
- वेन्यू की प्रतिद्वंदी कार सोनेट में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन दिया जा सकता है।
- मारुति भी अपने मॉडल्स में सीएनजी ऑप्शन शामिल करने के संकेत दे चुकी है। सीएनजी का ऑप्शन नई विटारा ब्रेज़ा के साथ दिया जा सकता है।
- वर्तमान में ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा कार के साथ सीएनजी किट ऑप्शनल मिलती है।
- 2022 वेन्यू में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं।
- भारत में नई हुंडई वेन्यू की प्राइस 7.53 लाख रुपए से 12.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है।
फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई नए अपडेट किए गए हैं। माना जा रहा था कि कंपनी इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के साथ ऑप्शनल किट दे सकती है, मगर हुंडई मोटर इंडिया के एवीपी और प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी एन्ड प्लानिंग के ग्रुप हेड अमित ढौंढियल ने निकट भविष्य के लिए इन दावों का खंडन कर दिया है।
हाल ही में कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के अनुसार किआ मोटर (हुंडई का सब-ब्रांड) ने टर्बो पेट्रोल सोनेट में सीएनजी फ्यूल ऑप्शन शामिल करने को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। हुंडई के प्रतिद्वंदी ब्रांड मारुति ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि वह अपने सभी मॉडल्स में सीएनजी किट का ऑप्शन देगी जिसमें सेकंड जनरेशन ब्रेज़ा भी शामिल हो सकती है। वर्तमान में हुंडई इंडिया के लाइनअप में ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा ही ऐसी कारें हैं जिनके साथ सीएनजी किट ऑप्शनल मिलती है। हुंडई का कहना है कि इन मॉडल्स की भारतीय बाजार में अच्छी-खासी डिमांड है और इनकी प्रति माह 6000 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जाता है।
हुंडई वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी कार में ग्रैंड आई10 और ऑरा वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ छोटी कारों में सीएनजी किट भी मिलती है। इसके अलावा इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिए गए हैं।
वर्तमान में भारत में ऐसी कोई भी सब-4 मीटर एसयूवी कार मौजूद नहीं है जिसमें सीएनजी का ऑप्शन मिलता हो। लेकिन, जल्द ही सेकंड जनरेशन मारुति विटारा ब्रेज़ा में यह ऑप्शन शामिल किया जा सकता है। इसके बाद सीएनजी का ऑप्शन किआ सोनेट में भी मिल सकता है। भारत में 2022 हुंडई वेन्यू की प्राइस 7.53 लाख रुपए से 12.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है।