• English
  • Login / Register

हुंडई सैंट्रो कॉर्पोरेट एडिशन और सीएनजी एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, जानिए इनकी प्राइस और फीचर के बारे में सबकुछ

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2020 07:55 pm । सोनूहुंडई सैंट्रो

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Santro Corporate Edition And CNG Executive Edition Introduced

  • कॉर्पोरेट एडिशन इसके मेग्ना वेरिएंट पर बेस्ड है जिसे मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
  • कॉर्पोरेट एडिशन के लिए रेगुलर मेग्ना वेरिएंट से 14,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
  • एक्सक्लूसिव एडिशन की प्राइस रेगुलर सीएनजी वेरिएंट के बराबर है।
  • हुंडई सेंट्रो की प्राइस 4.63 लाख से 6.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई ने सैंट्रो कार का कॉर्पोरेट एडिशन और सीएनजी एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। कॉर्पोरेट एडिशन को मेग्ना वेरिएंट पर तैयार किया गया है जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन इसके मेग्ना सीएनजी और स्पोर्ट्ज सीएनजी वेरिएंट पर बेस्ड है। इनकी प्राइस कुछ इस प्रकार हैः-

 

मेग्ना

मेग्ना कॉर्पोरेट एडिशन

मेग्ना सीएनजी

मेग्ना सीएनजी एक्सक्लूसिव एडिशन

स्पोर्ट्ज सीएनजी

स्पोर्ट्ज सीएनजी एक्सक्लूसिव एडिशन

पेट्रोल एमटी

5.09 लाख रुपये

5.23 लाख रुपये

5.86 लाख रुपये

5.86 लाख रुपये

5.99 लाख रुपये

5.99 लाख रुपये

पेट्रोल एएमटी

5.58 लाख रुपये

5.72 लाख रुपये

--

--

--

--

कॉर्पोरेट एडिशन के लिए रेगुलर मेग्ना वेरिएंट से 14,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। वहीं एक्सक्लूसिव एडिशन की प्राइस रेगुलर सीएनजी वेरिएंट के ही बराबर रखी गई है। अभी हमें डीलर से केवल इन स्पेशल एडिशन की प्राइस की ही जानकारी मिली है, जैसे ही हमें इसके फीचर्स की डिटेल मिलेगी हम इस खबर को अपडेट कर देंगे। 

चूंकि ये स्पेशल एडिशन वेरिएंट है, ऐसे में इसमें रेगुलर मॉडल वाला ही 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके एक्सक्लूसिव एडिशन की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक सीएनजी किट भी दी गई है, इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसका पावर आउटपुट 60 पीएस ओर 85 एनएम है।

Hyundai Santro Corporate Edition And CNG Executive Edition Introduced

हुंडई सेंट्रो कार की प्राइस 4.63 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं सेंट्रो टॉप मॉडल की प्राइस 6.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति वैगन-आर, सेलेरियो, डैटसन गो और टाटा टियागो से है।

यह भी पढ़ें : अक्टूबर में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 और एलांट्रा समेत इन कारों पर मिल रही है एक लाख रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई सैंट्रो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई सैंट्रो

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience