हुंडई सैंट्रो एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, कीमत 5.17 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: अक्टूबर 23, 2019 03:04 pm | सोनू | हुंडई सैंट्रो
- 595 Views
- Write a कमेंट
नई हुंडई सैंट्रो को भारत में लॉन्च हुए एक साल पूरा हो गया है। कंपनी ने इस मौके को भुनाने के लिए सैंट्रो का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.17 लाख (मैनुअल) और 5.75 लाख रुपये (एएमटी) (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह स्पोर्टज़ वेरिएंट से 10,000 रुपये महंगा है।
हुंडई सैंट्रो के एनिवर्सरी एडिशन को स्पोर्टज़ वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसे कई कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं। इनमें ग्लॉसी ब्लैक कलर रूफ रेल, ब्लैक ओआरवीएम, डार्क ग्रे कलर व्हील कवर्स और डोर हैंडल शामिल हैं। साथ ही इसमें डोर क्लैडिंग और बूट लिड पर क्रोम स्ट्रिप भी मिलेगी। इसके अलावा टेलगेट पर ''एनिवर्सरी एडिशन'' की बैजिंग मिलेगी। सैंट्रो का यह स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन केवल दो एक्सटीरियर कलर पोलर व्हाइट और एक्वा टी में उपलब्ध है। हुंडई सैंट्रो एनिवर्सरी एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, ब्लू कलर एक्सेंट के साथ मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पोर्टज़ वेरिएंट वाली सभी खूबियां मिलेगी। इसके मुख्य फीचर्स में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग और एबीएस आदि शामिल हैं।
एनिवर्सरी एडिशन में रेग्यूलर हुंडई सैंट्रो वाला 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है।
साथ ही पढ़ें- हुंडई सैंट्रो ऑटोमैटिक Vs मैनुअल : किसकी परफॉर्मेंस है बेहतर ? जानिए यहां