• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    अब हुंडई की कारों में मिलेगा एनवीडिया का नेक्स्ट जनरेशन इंफोटेनमेंट सिस्टम,जानिए इसकी खासियत

    प्रकाशित: नवंबर 11, 2020 04:17 pm । भानु

    1.8K Views
    • Write a कमेंट

    • नेक्स्ट जनरेशन इंफोटेनमेंट सिस्टम तैयार करने पर काम कर रही है हुंडई और एनवीडिया
    • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,बेहतर ग्राफिक्स और सेफ्टी फीचर अपडेट्स से लैस होगा ये नया सिस्टम
    • 2020 से हुंडई ग्रूप की कारों में मिलना शुरू होगा एनवीडिया ड्राइव इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • नया डिजिटल इंस्टरुमेंट सिस्टम भी किया जा रहा है तैयार जो 2021 तक किया जाएगा पेश

    हुंडई मोटर्स और एनवीडिया नाम की कंपनी साथ मिलकर न्यू जनरेशन इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। इसे एनवीडिया ड्राइव नाम दिया गया है और 2022 से ये इंफोटेनमेंट हुंडई,किया और जेनेसिस ब्रांड के व्हीकल्स में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर उपलब्ध होगा। 

    ये सिस्टम कंपनी की एंट्रीे लेवल कारों तक में दिया जाएगा। एनवीडिया को खासतौर पर गेमिंग और प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म्स के लिए टॉप लेवल की ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट्स विकसित करने के रूप में जाना जाता है। 

    एनवीडिया ड्राइव प्लेटफॉर्म में कनेक्टेड कार ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो जिसमें काफी सारी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी दी जाती है। ऑडियो,वीडियो और नेविगेशन के अलावा ये सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा। 

    यह भी पढ़ें: हुंडई ने नई आई20 के साथ पेश किए तीन तरह के एसेसरीज़ पैक,जानिए इनकी खासियत

    इस नए प्लेटफॉर्म पर एडिशनल कंप्यूटिंग पावर और सेंसर तैयार किए जाएंगे जो बेहतर ग्राफिक्स और अच्छी लर्निंग क्षमता वाला आटिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा देगा। ये यूज़र के पैटर्न का काफी बारीकी से अध्ययन करेगा और उसी के अनुसार यूजर को इंफोटेनमेंट से एक्सपीरियंस मिलेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि नेटवर्क ना होने पर ये ऑफलाइन भी काम करेगा। 

    हुंडई मोटर्स अपने डिजिटल इंस्टरुमेंट सिस्टम को भी एडवांस करने की बात कह चुकी है जिसमें एआई बेस्ड सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स मिलेंगे। 2021 से ये हुंडई की कारों में मिलना शुरू होगा। 

    यह भी पढ़ें:नई हुंडई आई20 के ड्यूल टोन वेरिएंट्स की प्राइस से उठा पर्दा, मोनोटोन कलर वेरिएंट्स से 15000 ज्यादा रखी गई कीमत

    बता दें कि इस समय हुंडई की कुछ कारों में ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी का फीचर दिया जा रहा है जिसमें रिमोट इंजन स्टार्ट स्टॉप,केबिन प्री कूल,रिमोट हॉर्न हॉन्क,रियल टाइम ट्रैकिंग,जिओ फेंसिंग और इन एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। ये टेक्नोलॉजी एनवीडिया ड्राइव प्लेटफॉर्म में भी शामिल की जा सकती हैं। 

    हुंडई और एनवीडिया साल 2015 से नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहीं हैं। हुंडई की जेनेसिस जीवी80 और जी80 में एनवीडिया ड्राइव का फीचर भी मौजूद है। 2022 के बाद ये सिस्टम हुंडई के इंडियन मॉडल्स में भी मिलना शुरू हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें:हुंडई आई20 : क्या इस कार में है वो बात जो पहली ही नजर में आ जाएगी पसंद?

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है