• English
  • Login / Register

हुंडई आई20 : क्या इस कार में है वो बात जो पहली ही नजर में आ जाएगी पसंद?

संशोधित: नवंबर 05, 2020 07:34 pm | भानु | हुंडई आई20 2020-2023

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

यदि आप बाजार में अपने लिए किसी पहली कार की तलाश में हैं तो आपने जरूर हुंडई आई20 के बारे में सोचा होगा। काफी सालों से ये प्रीमियम हैचबैक अच्छी क्वालिटी,शानदार फीचर्स और वैल्यू फॉर मनी फैक्टर के साथ मार्केट में उपलब्ध है। 

हुंडई मोटर्स ने आई20 का थर्ड जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये दिखने में काफी आलीशान है और कंपनी ने इसमें बेसिक्स का भी ध्यान रखा है। तो चलिए डालते हैं इसके हर पहलू पर एक नजर:

एक्सटीरियर

नई हुंडई आई20 को देखने के बाद इतना तो तय है कि किसी को भी ये साइज में बड़ी नजर आएगी। इसकी लंबाई और व्हीलबेस 10 मिलीमीटर तक बढ़ गई है। इसमें नए डिजाइन के हेडलैंप्स और बड़ी ​सी ग्रिल दी गई है जिससे इसके फ्रंट की चौड़ाई 41 मिलीमीटर तक बढ़ गई है। रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां कनेक्टेड टेललैंप दिए गए हैं और वहीं इसकी विंडस्क्रीन में ग्लॉस ब्लैक कलर की एप्लीक दी गई है। हुंडई का कहना है इसकी उंचाई में कोई बदलाव नहीं हुआ है मगर पहले के मुकाबले हमें इसकी उंचाई थोड़ी कम लगी। 

इसका बोनट काफी स्टाइलिश तरीके से फ्रंट बंपर के साथ जाकर मिल रहा है। इसका फ्रंट हुंडई की मॉर्डन कारों से काफी मिलता जुलता रखा गया है। इसमें पूरी तरह से एलईडी हैडलैंप्स नहीं दिए गए हैं। बल्कि इमसें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आईब्रो शेप के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैंं। इसके अलावा इसमें कॉर्नरिंग लैंप्स और हेलोजन टर्न इंडिकेटर्स का फीचर भी मौजूद हैं। हेलोजन प्रोजेक्टर फॉगलैंप का शेप ट्रायएंगुलर रखा गया है जिनकी फिनिशिंग ग्लॉस ब्लैक कलर से की गई है। 

इसकी ग्रिल पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है वहीं इसका इस्तेमाल साइड्स,डोर और विंडो लाइन पर भी किया गया है। 

इसके टॉप वेरिएंट अस्टा (ओ) में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं इसकी ड्यूल पेंट स्कीम भी काफी आकर्षक है। हालांकि इसमें ब्लैक रूफ का ऑप्शन केवल दो बॉडी कलर: व्हाइट और रेड के साथ ही दिया गया है। इसके अलावा इसमें ग्रे,सिल्वर,इंक ब्लू और कॉपर का ही ऑप्शन दिया गया है। 

रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसमें काफी नीचे सेट किए गए टेललैंप्स दिए गए हैं। लैंप्स,साइड स्कर्ट्स,शार्क फिन एंटीना और विंग मिरर पर पडल लैंप्स में आई20 की ब्रांडिंग की गई है जिससे नई आई20 को एक प्रीमियम लुक मिलता है। 

यदि आप इसका टर्बो वेरिएंट लेते हैं तो आपको डायमंड पैटर्न की ग्रिल मिलेगी जिसपर टर्बो की बैजिंग दी गई है। 

इंटीरियर

2020 आई20 के केबिन में प्रवेश करना और उससे बाहर निकलना काफी आसान है। यहां तक की आपके परिवार में कोई बुजुर्ग भी है तो उन्हें भी कोई परेशानी नहीं आएगी। इसमें कंफर्टेबल ड्राइविंग पोजिशन के लिए टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इसकी सीटें भी काफी कंफर्टेबल हैं। हालांकि,6 फुट से ज्यादा लंबे पैसेंजर्स को हेडरूम से थोड़ी शिकायत हो सकती है भले ही आप फिर सीट को कितना भी नीचे कर ले या पीछे की ओर धकेल दें। 

इस नई प्रीमियम हैचबैक में प्रेक्टिकैलिटी का भी काफी अच्छे से ख्याल रखा गया है जहां आपको स्विच या बटन ढूंढने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। हुंडई ने इस कार चौड़ाई का पूरा फायदा उठाते हुए डैशबोर्ड पर हॉरिजॉन्टल एलिमेंट्स दिए हैं जिससे ये कुछ कुछ जर्मन कारों जैसी लगती है। हुंडई ने इस कार के सभी वेरिएंट्स में ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया है। हालांकि इसमें कॉन्ट्रॉस्ट कलर्स के एलिमेंट्स और ब्लू एंबिएंट लाइटिंग का फीचर भी दिया गया है। 

इसके इंटीरियर की क्वालिटी काफी प्रीमियम है। डैशबोर्ड के टॉप पर क्रॉस स्टिच पैटर्न और सेंटर पोर्शन पर स्मूद फिनिशिंग की गई है जिसे देखने के बाद ये वरना से भी काफी अच्छी लगती है। 

स्टोरेज स्पेस के नाम पर इसमें डोर पर बॉटल होल्डर,चिल्ड ग्लवबॉक्स और सेंटर कंसोल पर अच्छा खासा स्पेस दिया गया है। आप वेन्यू की तरह इसमें एयर प्योरिफायर को कप होल्डर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसमें क्रेटा वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7 स्पीकर वाला बोस का साउंड सिस्टम भी मौजूद है जिसके साथ सब वूफर भी दिया गया है जो बूट में पोजिशन किया गया है। इसके अलावा इसमें कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है और इंस्टरुमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है। नई आई20 के टॉप वेरिएंट में की लैस एंट्री,पुश बटन स्टार्ट,क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप्स दिए गए हैं। पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए इसमें एसी वेंट्स के साथ साथ यूएसबी चार्जर और फोन रखने के लिए पॉकेट दी गई है। 

पहले के मुकाबले स्पेस के मोर्चे पर आर्ई20 में काफी सुधार हुए हैं। व्हीलबेस का साइज बढ़ने से और कार की चौड़ाई बढ़ने से अब इसको एक परफेक्ट फैमिली कार कहा जा सकता है। इसमें 6 फुट तक के पैसेंजर के लिए अच्छा खासा नीरूम स्पेस दिया गया है। अब इस कार में तीन पैसेंजर्स आराम से खुलकर बैठ सकते हैं। 

नई हुंडई आई20 2020 मॉडल में 311 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। पहले के मुकाबले अब इसमें 26 लीटर एक्स्ट्रा स्पेस मिलता है। बूट लैंप का टच काफी अच्छा है।

सेफ्टी 

हुंडई का कहना है कि आई20 को नए के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें 66 प्रतिशत हाई स्ट्रेंथ और एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है। आई20 के टॉप वेरिएंट एस्टा (ओ) वेरिएंट में 6 एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट,हिल अस्स्टि और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का फीचर भी दिया गया है। 

इंजन

2020 आई20 में काफी सारे इंजन और गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। हैवी सिटी यूज़ के लिए इसमें अपग्रेड किया गया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ ये इंजन 5 पीएस की एक्सट्रा पावर जनरेट करने में सक्षम है। 

सिटी और हाईवे पर बराबर इस्तेमाल के लिहाज से इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। वहीं इसके यूरोपियन मॉडल के एन लाइन वेरिएंट में ये 120 पीएस की पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ​गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं रखा गया है। इसके बजाए क्लचलैस मैनुअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटि​क गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। 

डीजल यूनिट के तौर पर नई आई20 में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। आई20 के लाइनअप में डीजल ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन रखे जाने की उम्मीद कम ही है। 

निष्कर्ष

नई हुंडई आई20 का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसके इंटीरियर की क्वालिटी भी काफी प्रीमियम है। वहीं इसमें काफी सारे इंजन गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इस हैचबैक की फीचर लिस्ट भी बेहद आकर्षक है और इसमें प्रेक्टिकैलिटी और स्पेस की भी कोई कमी नही है जिससे ये एक परफैक्ट फैमिली कार बन गई है। हम रोड टेस्ट करने के बाद इसके बारे में आपको और भी सटीक जानकारी जल्द ही देंगे। फिलहाल तो हम इसे देखने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यदि आप अपनी पुरानी आई20 को रिप्लेस करते हुए नई आई20 लेना चाह रहे हैं तो ये आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।  

यह भी पढ़ें: नई हुंडई आई 20 की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी हुई शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience