नई हुंडई आई 20 की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी हुई शुरू
संशोधित: नवंबर 05, 2020 07:35 pm | सोनू | हुंडई आई20 2020-2023
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
नई हुंडई आई 20 (new hyundai i20) भारत में लॉन्च हो गई है। इस प्रीमियम हैचबैक कार की कीमत 6.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। अब कंपनी ने इस कार की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
हुंडई ने नई आई 20 कार की बुकिंग करीब 10 दिन पहले शुरू की थी और लॉन्च से पहले इसे 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी। कंपनी का कहना है कि वह गाड़ी का प्रोडक्शन काफी समय पहले शुरू कर चुकी है और ग्राहकों को जल्द से जल्द कार की डिलीवरी देने के लिए डिलरशिप पर इसकी करीब 10,000 यूनिट भी पहुंचा चुकी है।
हुंडई आई20 2020 तीन इंजनः 1.2 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस,88पीएस/114एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/240एनएम) दिए गए हैं। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, वहीं डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
इस हुंडई कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
भारत में नई हुंडई आई 20 की कीमत 6.80 लाख से 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज, टोयोटा ग्लैंजा और फोक्सवैगन पोलो से है।
यह भी पढ़ें : क्या हुंडई आई20 में है वो बात जो पहली ही नजर में आ जाएगी पसंद?