नई हुंडई आई20 हुई लॉन्च, कीमत 6.80 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 05, 2020 02:18 pm । सोनूहुंडई आई20 2020-2023

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

नई हुंडई आई20 (new hyundai i20) भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) में पेश किया गया है। इसकी कीमत 6.80 लाख से 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। 

हुंडई आई20 2020 के वेरिएंट वाइज इंजन और प्राइस की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

 

मैग्ना

स्पोर्ट्ज

एस्टा

एस्टा (ओ)

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

6.80 लाख रुपये

7.60 लाख रुपये

8.70 लाख रुपये

9.20 लाख रुपये

1.2-लीटर पेट्रोल सीवीटी

 -

8.60 लाख रुपये

9.70 लाख रुपये

-

1.0-लीटर आईएमटी

-

8.80 लाख रुपये

9.90 लाख रुपये

-

1.0-लीटर डीसीटी

-

-

10.67 लाख रुपये

11.18 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल एमटी

8.20 लाख रुपये

9 लाख रुपये

-

10.60 लाख रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्राइस केवल 31 दिसंबर 2020 तक मान्य है। इसके बाद इस कार की कीमत बढ़ जाएगी।

नई आई20 को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसमें एलीट टैग को हटा दिया है। अब इसे हुंडई आई20 कार नाम से बेचा जाएगा। इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन (नीचे वाले वेरिएंट में 8.0 इंच), बोस साउंड सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी तीन साल के लिए फ्री रहेगी। इसके अलावा इस गाड़ी में रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, केबिन प्री-कूल और जियो फेसिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस हुंडई कार में ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग और हिल स्टार्ट असिस्ट (ऑटोमैटिक वेरिएंट में) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई आई20 का बूट स्पेस 311 लीटर का है।

नई हुंडई आई20 2020 तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

 

1.2-लीटर पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83पीएस/88पीएस

120पीएस

100पीएस

टॉर्क

114एनएम

172एनएम

240एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल)/7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज

20.35किलोमीटर प्रति लीटर/19.65किलोमीटर प्रति लीटर

20किलोमीटर प्रति लीटर/20.28किलोमीटर प्रति लीटर

25.2किलोमीटर प्रति लीटर

नई आई20 के साथ कंपनी 3 साल/1 लाख किलोमीटर, 4 साल/50,000 किलोमीटर और 3 साल/40,000 किलोमीटर वारंटी पैकेज का ऑप्शन दे रही है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस कार कंपेरिजन मारुति बलेनो, होंडा जैज, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज और फोक्सवैगन पोलो से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience