• English
    • Login / Register

    आॅफिशियल : हुण्डई ने दिखाया 2016-एलेन्ट्रा का इंटीरियर

    प्रकाशित: सितंबर 01, 2015 11:15 am । manish

    14 Views
    • Write a कमेंट

    कोरियन वाहन निर्माता कम्पनी हुण्डई ने अपनी आने वाली एलेन्ट्रा के इंटीरियर को आॅफिशियली दिखा दिया है। कंपनी इससे पहले भी एलेन्ट्रा के एक्सटीरियर-इंटीरियर के स्कैच जारी कर चुकी है। इस स्कैच और फोटो में 2016-एलेन्ट्रा काफी आकर्षक और लुभावना लुक लिए हुए है। आपको बता दें कि एलेन्ट्रा के एक्सटीरियर की फोटो कुछ समय पहले आॅनलाइन साइटों पर लीक हो चुकी थी, इसके अलावा, इसका इंटीरियर हुण्डई की एसयूवी टक्सन की तरह दिखाई देता है जो इंटरनेशनल आॅटो मार्केट में पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस नई कार का डैशबोर्ड और सेन्टर कंसोल पिछले वेरिएंट की तरह ही हैं लेकिन इसे और लुभावना बनाकर एक फ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है।

    कार के इंटिरियर पर एक नज़र डाले तो डैशबोर्ड में दिया गया बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और कोर्नर में दिए गए एयर काॅन के साथ फ्रंट साइड में कप होल्डर मुख्य आकर्षण हैं, साथ ही बेहतर डिज़ाइन के लिए जगह-जगह क्रोम व सिल्वर असेंट का इस्तेमाल भी किया गया है। इस नई कार में 1.6-लीटर, 4 सिलेण्डर टर्बो पेट्रोल के साथ ही डीज़ल इंजन लगा होगा जो पहले भी SUV टक्सन में देखा जा चुका है। कार के अगले साल लाॅन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience