Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वरना न्यू जनरेशन मॉडल के डिजाइन और साइज से उठा पर्दा, जल्द होने जा रही है लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 02, 2023 05:36 pm । भानुहुंडई वरना

  • 21 मार्च को लॉन्च होगी नई वरना
  • नए टीजर के जरिए इस सेडान के कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स की दिखाई दी झलक
  • रियर केबिन में बैज लैदरेट अपहोल्स्ट्री और एसी वेंट्स की दिखी झलक
  • एडीएएस और इंटीग्रेटेड डिस्प्ले का फीचर मिलना भी हो चुका है कंफर्म
  • दो तरह के पेट्रोल इंजन: 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की मिलेगी चॉइस
  • 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है शुरूआती कीमत

हुंडई ने अपनी वरना सेडान जनरेशन 6 मॉडल के एक्सटीरियर का टीजर जारी कर दिया है और इसके रियर केबिन से आधिकारिक तौर पर पर्दा उठा दिया गया है। 21 मार्च को लॉन्च होने जा रही इस कार की 25,000 के टोकन अमाउंट के साथ पहले ही बुकिंग शुरू की जा चुकी है।

टीजर के जरिए ये डीटेल्स आई सामने

इस टीजर वीडियो में नई वरना का फ्रंट फेस नजर आ रहा है जहां पर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स ​की स्ट्रिप और जलती हुई ट्राय पीस हेडलाइट सेटअप दिखाई दे रहा है। इसमें वी शेप्ड पैटर्न वाली ग्रिल भी देखी जा सकती है। इस कार का साइड प्रोफाइल तो शो नहीं किया गया है मगर इस वीडियो में इसका रियर जरूर दिखाई दे रहा है जहां कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स के उपर 'वरना' की बैजिंग नजर आरही है।

न्यू जनरेशन वरना के इंटीरियर की भी हल्की फुल्की झलक दिखाई दी है जहां इसका रियर केबिन का थोड़ा बहुत पोर्शन दिखाई दे रहा है। इसके रियर में बैज लैदरेट अपहोल्स्ट्री,एसी वेंट्स,बोस का साउंड सिस्टम और कुछ चार्जिंग पोर्ट्स के साथ मोबाइल डॉकिन्ग एरिया दिखाई दिए हैं।

पहले से ज्यादा बड़ी नजर आएगी नई वरना

डायमेंशन

जनरेशन-5 वरना

जनरेशन-6 वरना

अंतर

लंबाई

4,440 मिलीमीटर

4,535 मिलीमीटर

+95 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,729 मिलीमीटर

1,765 मिलीमीटर

+36 मिलीमीटर

उंचाई

1,475 मिलीमीटर

1,475 मिलीमीटर

कोई अंतर नहीं

व्हीलबेस

2,600 मिलीमीटर

2,670 मिलीमीटर

+70 मिलीमीटर

बूट स्पेस

-

528 लीटर

मौजूदा मॉडल के मुकाबले वरना सेडान का न्यू जनरेशन मॉडल 95 मिलीमीटर ज्यादा लंबा और 36 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ा है मगर इनकी उंचाई में कोई अंतर नजर नहीं आएगा। इसका व्हीलबेस 70 मिलीमीटर बढ़ाया गया है जिससे अब इसके केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस नजर आएगा। इसके अलावा नई वरना में 528 लीटर बूट स्पेस मिलेगा और हुंडई का कहना है कि ये अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली कार होगी।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना की तस्वीरें हुईं लीक, 21 मार्च को होगी लॉन्च

केबिन और फीचर्स

हुंडई ने ये भी कंफर्म किया है कि नई वरना के इंटीरियर में ब्लैक और बैज कलर की थीम नजर आएगी जिसके साथ डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मैटेरियल्स और स्लिम एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई वरना सेडान में इसबार कूल्ड ग्लवबॉक्स और संभावित 10.25-इंच की इंटीग्रेटेड डिस्प्ले नजर आ सकती है। साथ ही नई वरना 2023 में सनरूफ,क्रुज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार में मिलेगा अब 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन, बुकिंग हुई शुरू

पावरट्रेन

2023 हुंडई वरना में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (115 पीएस/144 एनएम) और नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (160 पीएस /253 एनएम) शामिल होगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ ऑप्शनल सीवीटी और टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी भी दिया जाएगा।

कीमत और कॉम्पिटशन

हुंडई वरना जनरेशन6 मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी फेसलिफ्ट,स्कोडा स्लाविया,फोक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2006 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत