2023 हुंडई वरना की तस्वीरें हुईं लीक, 21 मार्च को होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 28, 2023 02:32 pm । स्तुतिहुंडई वरना

  • 307 Views
  • Write a कमेंट

यह तस्वीर कंपनी की प्रोडक्शन फैसिलिटी में ली गई हो सकती है, इससे संकेत मिले हैं कि इस गाड़ी का सीरीज़ प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा

2023 Hyundai Verna spied

  • भारत में नई हुंडई वरना को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
  • कैमरे में कैद मॉडल में नए अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड टेललाइट्स देखने को मिली है।
  • इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में लंबी एलईडी डीआरएल स्ट्रिप और स्लोपिंग रूफलाइन शामिल है।
  • 2023 हुंडई वरना में दो पेट्रोल इंजन: 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (115 पीएस) और नया 1.5-लीटर टर्बो (160 पीएस) दिए जाएंगे।
  • इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

नई हुंडई वरना भारत में 21 मार्च को लॉन्च होने जा रही है। हाल ही में इस कार को बिना कवर के साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब इसके भारतीय वर्जन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है। इससे कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है।

फाइनल डिज़ाइन से उठा पर्दा? 

सामने आई तस्वीर हुंडई की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में ली गई लग रही है। इससे संकेत मिले हैं कि कंपनी नई वरना का सीरीज़ प्रोडक्शन जल्द शुरू कर सकती है। तस्वीरों में आप इस सेडान कार को नए अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड टेललाइट्स के साथ देख सकते हैं। इसमें पीछे की तरफ 'वरना' नाम की ब्रांडिंग दी गई है और इसके ठीक ऊपर की तरफ हुंडई बैजिंग दी गई है। जैसा कि उम्मीद लगाई जा रही थी, इसके व्हील और व्हील आर्कस्केच मॉडल जितने स्पोर्टी नहीं है।

पुरानी तस्वीरों व टीज़र से सामने आई जानकारी

2023 Hyundai Verna sketch

इस सेडान कार में आगे की तरफ 'पैरामीट्रिक ज्वैल' पैटर्न वाली ग्रिल और पूरे बोनट पर फैली हुई लंबी एलईडी लाइट स्ट्रिप (तीन भागों में बंटी हुई) मिलेगी। इसमें ट्राय-एलईडी हेडलाइट यूनिट को बंपर पर नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है।

नई वरना की साइड प्रोफाइल पर शार्प क्रीज़ लाइंस दी गई है, साथ ही इसमें स्लोपिंग रूफलाइन भी दी गई है जो बूट के ऐज पर जाकर मिलती है। इस कार में सी-पिलर पर क्रोम विंडो बेल्टलाइन और ब्लैक लुव्रे जैसा टच भी दिया गया है। यह अपकमिंग कार एडीएएस सेफ्टी टेक्नोलॉजी और नए इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें: हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, टाटा पंच को देगी टक्कर

पावरट्रेन

2023 हुंडई वरना में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (115 पीएस/144 एनएम) और नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (160 पीएस /253 एनएम) शामिल होगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ ऑप्शनल सीवीटी और टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी भी दिया जाएगा।

अनुमानित कीमत व मुकाबला

2023 Hyundai Verna sketch side

अनुमान है कि नई हुंडई वरना की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है। सेगमेंट में इस न्यू जनरेशन कॉम्पेक्ट सेडान का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, मारुति सियाज़, होंडा सिटी और फोक्सवैगन वर्ट्स से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
md imtiyaz ali
Mar 4, 2023, 8:48:20 AM

Disel chai

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगसेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience