Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई की कार खरीदना हुआ महंगा, करीब 83 हजार रूपए तक बढ़ी कीमतें

संशोधित: मार्च 07, 2016 03:17 pm | sumit

कारों की कीमतें बढ़ाने वाली कंपनियों की कतार में अब हुंडई मोटर्स भी शामिल हो गई है। हुंडई ने कारों के दामों में 2,889 रूपए से 82,906 रूपए तक का इजाफा किया है। कीमतें अलग-अलग मॉडलों के मुताबिक बढ़ाई गईं हैं। बढ़ोतरी की वजह है कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाया जाना। कंपनी ने इस भार को ग्राहकों के ऊपर डालने का फैसला किया है। आपको याद दिला दें कि बजट 2016-17 में छोटी पेट्रोल कारों पर एक फीसदी, डीजल कारों पर 2.5 फीसदी और एसयूवी व हाई कैपेसिटी पैसेन्जर कारों पर 4 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगा है। इसके अलावा, 10 लाख रूपए से ज्यादा कीमत वाली कारों पर एक फीसदी अतिरिक्‍त टैक्‍स लगाया गया है। बढ़ी हुए कीमतें 1 अप्रैल, 2016 से लागू होंगी।

जानिये कितनी महंगी हुईं हुंडई की कारें

मॉडल दामों में बढ़ोतरी
इयॉन

2,889 रूपए

आई-10

3,848 रूपए
ग्रैंड आई-10 4,286 रूपए
एक्सेंट 4,726 रूपए
एलीट आई-20 4,886 रूपए
एक्टिव 5,857 रूपए
वरना 5,677 रूपए
क्रेटा 27,192 रूपए
एलांट्रा 45,044 रूपए
सेंटा-फे 82,906 रूपए

कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में हुंडई मोटर्स इंडिया के सेल्स-मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि ‘आम बजट में नए टैक्स लगाए जाने से कारों के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था। लिहाजा कीमतों में 2,889 रूपए से 82,906 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है।'

Hyundai Announces Price Hike

आपको बता दें कि इससे पहले मारूति सुजु़की, टाटा, महिन्द्रा और होंडा कारों के दाम बढ़ा चुके हैं। इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों को अतिरिक्त करों से बाहर रखा गया है। मारूति सुजु़की अर्टिगा और सियाज़ एसएचवीएस हाईब्रिड मॉडल को फेम (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) स्कीम के तहत छूट मिली है, इसलिए इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। याद दिला दें कि नए साल की शुरूआत में भी कंपनियों ने कारों की कीमतों में इजाफा किया था। अब फिर से कीमतें बढ़ाए जाने से कार खरीदने के लिए जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी।

यह भी पढ़ें: होंडा ने भी बढ़ाई अपनी कीमतें, 79 हजार रूपए तक महंगी हुई कारें

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.6.99 - 9.40 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत