• English
  • Login / Register

होंडा ने भी बढ़ाई अपनी कीमतें, 79 हजार रूपए तक महंगी हुई कारें

प्रकाशित: मार्च 04, 2016 07:27 pm । arun

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

आॅटो इंडस्ट्री पर बजट का असर दिखना शुरू हो चुका है। टाटा और मारूति के बाद अब होंडा कार्स इंडिया ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ा दि‍ए हैं। होंडा की कारें 79 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं। नई कीमतें 1 अप्रैल, 2016 से लागू हो जाएंगी। कंपनि‍यों ने यह दाम वित्तीय मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट-2016 में ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री पर 4 फीसदी तक इंफ्रास्‍ट्रक्चर सेस लगाने के बाद बढ़ाए हैं। कंपनी एंट्री लेवल ब्रि‍यो से लेकर प्रीमि‍यम एसयूवी सीआर-वी के 6 मॉडल देश में बेच रही है।

माॅडल बढ़ाई हुई कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
होंडा ब्रियो  4 हजार से 6000 हजार रूपए
होंडा जैज़ 5 हजार से 19,500 रूपए
होंडा अमेज़ हालही में लाॅन्च हुई नई अमेज़ के अनुसार
होंडा सिटी 24,600 से 38,100 रूपए
होंडा मोबिलियो 21,800 से 37,700 रूपए
होंडा सीआर-वी 66,500 से 79 हजार रूपए

होंडा ने अपनी एंट्री लैवल हैचबैक ब्रियो की कीमतों में 4 हजार से 6 हजार रूपए और बीआर-वी की कीमतों में 79 हजार रूपए तक की वृद्धि की है। हालही में होंडा ने अपनी काॅम्पेक्ट सेडान अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च किया था जिसकी कीमत 5.29 लाख से 8.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इसकी कीमत में बढ़ी हुई कीमतों को पहले ही शामिल कर लिया गया था।

जापानी कंपनी की योजना जल्दी ही काॅम्पेक्ट एसयूवी बीआर-वी और नई जनरेशन की होंडा अकाॅर्ड सेडान को देश में लाॅन्च करने की है। लाॅन्च के बाद बीआर-वी का मुकाबला हुंडई क्रेटा व रेनो डस्टर और होंडा अकाॅर्ड का मुकाबला टोयोटा केमरी और स्कोडा सुपर्ब से होगा।

इससे पहले मारूति सुजु़की ने अपनी भी कारों के दामों में 1,441 रुपए से लेकर 34,494 रूपए तक का इजाफा किया था। मारूति की अर्टिगा और सियाज़ एसएचवीएस को हाईब्रिड माॅडल होने की वजह से इंफ्रा सेस से छुट मिली थी, इसलिए कंपनी ने इनके दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

यह भी पढ़ें:

मारूति सुजु़की पर भी दिखा बजट का असर, बढ़ाई कीमतें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience