• English
  • Login / Register

मारूति सुजु़की पर भी दिखा बजट का असर, बढ़ाई कीमतें

प्रकाशित: मार्च 03, 2016 04:50 pm । sumit

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

दो दिन पहले घोषित हुआ बजट शायद आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। बजट में कारों पर लगाए टैक्स के कारण बढ़ी कीमतों के चलते मारूति ने अपनी माॅडल रैंज की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी कारों के मॉडल के हिसाब से 1,441 रुपए से लेकर 34,494 रूपए तक का इजाफा किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक हर मॉडल पर कितने रुपये का इजाफा किया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

आपको बता दें कि कंपनी ने बजट में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर लगने वाले नए इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगने के बाद यह फैसला किया है। सरकार ने बजट 2016 में कारों पर 4 फीसदी तक इंफ्रा सेस लगाया है।

यहां ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि कंपनी ने मारुति सुजुकी सियाज और मारुति सुजुकी अर्टिगा के डीज़ल वेरिएंट की कीमतें नहीं बढ़ाई है। दरअसल, इन दोनों कारों के डीज़ल वेरिएंट में स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम (एसएचवीएस) लगा है जिसपर सरकार ने छूट दे रखी है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक गाडि़यों पर फेम स्कीम के तहत छूट दी हुई है।

कंपनी ने अपने जारी एक स्टैटमेंट में कहा है कि ‘कंपनी के स्मार्ट हाईब्रिड माॅडल (सियाज़ एसएचवीएस व अर्टिगा एसएचवीएस) पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस नहीं लगा है, इसलिए इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।’

बात ध्यान देने योग्य है कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सेस से दूर रखा है और इनपर सब्सिडी भी दी जा रही है। इंफ्रा सेस केवल पेट्रोल व डीज़ल वाहनों पर ही बढ़ाया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले टाटा मोटर्स ने भी अपनी कीमतों में 35 हजार रूपए तक की बढ़ोतरी की थी। अब होंडा और हुंडई भी अपनी कीमतें बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।

यह भी पढ़ें:बजट 2016: 10 लाख रूपए से ज्यादा की कारों पर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience