Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 28, 2018 03:49 pm । raunakहुंडई कोना

हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया गया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, पहली इलेक्ट्रिक कार आयनिक ईवी है।

जनवरी 2018 में हुंडई ने संकेत दिए थे कि वह 2019 तक इलेक्ट्रिक कोना को भारत में पेश कर सकती है। अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है तो यह देश में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक लंबी रेंज और शॉर्ट रेंज दो वर्जन में आएगी। लंबी रेंज मॉडल में 64 किलोवॉट की बैटरी आएगी, जबकि शॉर्ट रेंज वर्जन में 39.2 किलोवॉट की बैटरी मिलेगी।

शॉर्ट रेंज लंबी रेंज
इंजन परमानेंट मेगनेट सिंक्रोनस मोटर
पावर 135 पीएस 204 पीएस
टॉर्क 395 एनएम 395 एनएम
बैटरी कैपेसिटी 39.2 किलोवॉट 64 किलोवॉट
रेंज 300 किमी 470 किमी
चार्जिंग 6 घंटा 10 मिनट (स्टैंडर्ड एसी) 9 घंटा 40 मिनट (स्टैंडर्ड एसी)
फास्ट चार्जिंग 54 मिनट में 80 फीसदी (100 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर)
बैटरी टायपः थियम आयन पोलिमर
चार्जिंग पोर्ट आगे की तरफ
0-100 किमी प्रति घंटा 9.3 सेकंड 7.6 सेकंड
टॉप स्पीड 167 किमी प्रति घंटा

कोना इलेक्ट्रिक का डिजायन रेग्यूलर मॉडल से मिलता-जुलता है। हालांकि इस में कुछ नए बदलाव भी देखे जा सकते हैं। इस में नई ग्रिल दी गई है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाती है। यह हुंडई क्रेटा से ज्यादा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी क्रेटा से ज्यादा बड़ा है। लंबाई और ऊंचाई के मामले में हुंडई क्रेटा आगे है।

कद-काठी

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक हुंडई कोना रेग्यूलर हुंडई क्रेटा
लंबाई 4180 एमएम 4165 एमएम 4270 एमएम
चौड़ाई 1800 एनएम 1800 एमएम 1780 एमएम
ऊंचाई 1570 एमएम 1550 एमएम 1630 एमएम
व्हीलबेस 2600 एनएम 2600 एमएम 2590 एमएम

अब चलते हैं केबिन की तरफ... कोना इलेक्ट्रिक का केबिन रेग्यूलर मॉडल से मिलता-जुलता है। इस में फुली डिजिटल 7.0 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। आगे की तरफ 8 तरह से एडजस्ट होने वाली सीटें, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ दी गई है। कीमत के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 30 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें :

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 21 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत