2019 में भारत आएगी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
प्रकाशित: जनवरी 31, 2018 04:30 pm । jagdev
- 24 Views
- Write a कमेंट
भारत में इन दिनों लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। यही वजह है कि अधिकांश कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है। ताजा मामला है हुंडई मोटर्स का... हुंडई जल्द ही भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में दस्तक देने वाली है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में सबसे पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को उतारेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा, वहीं भारत में इसे साल 2019 में पेश किया जाएगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
कोना इलेक्ट्रिक से जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका इंजन आयनिक इलेक्ट्रिक में लगे इंजन से अलग होगा। इस में दो बैटरी का विकल्प दिया जा सकता है। बड़ी बैटरी की रेंज 390 किमी तक हो सकती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुंडई कोना के पेट्रोल और डीज़ल वर्जन पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कोना एसयूवी को नई एलांट्रा वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर वरना सेडान भी बनी है।
अगर कंपनी पेट्रोल और डीज़ल इंजन वाली कोना एसयूवी को भारत में उतारती है तो यहां इसे क्रेटा और ट्यूसॉन के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा।
यह भी पढें :