हुंडई इंडिया की फरवरी डोमेस्टिक सेल्स 9.1 प्रतिशत बढ़ी
प्रकाशित: मार्च 02, 2016 01:38 pm । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स इंडिया की फरवरी, 2016 की घरेलू बिक्री में 9.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी ने पिछले महीने में कुल 40,716 कारें बेची हैं जो पिछले साल फरवरी, 2015 के मुकाबले 3,411 यूनिट अधिक है। पिछले साल कंपनी ने इसी महीने में कुल 37,305 कारों की बिक्री की थी।
फरवरी बिक्री पर चर्चा करते हुए हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड सेल्स-मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि ‘उत्तर भारत में परिवहन संबंधी चुनौतियों और पूरे हरियाणा में कई दिनों तक चले व्यवसायिक नुकसान के बावजूद हुंडई इंडिया ने डोमेस्टिक सेल्स में 9.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है। इसमें कंपनी की तीन कारों का खास योगदान है जिसमें इंडियन कार आॅफ द ईयर हुंडई क्रेटा, एलीट आई-20 और ग्रैंड आई-10 शामिल हैं।’
हुंडई के जल्द आने वाले माॅडल रैंज की बात करंे तो इस लिस्ट में पहला नाम है ट्यूसाॅन एसयूवी का। ट्यूसाॅन की देश मंे रि-एंट्री है। इसे पिछले महीने आॅटो एक्सपो में भी दिखाया गया था। उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में यह एसयूवी देश की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी। ट्यूसाॅन में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जो आॅल व्हील ड्राइव आॅप्शन के साथ भी उपलब्ध होगा। आॅटो एक्सपो में कारदेखो टीम के साथ हुए एक खास इंटरव्यू में कंपनी ने बताया कि ट्यूसाॅन को सीकेडी रूट के जरिए घरेलू बाजार में उतारा जाएगा। इस एसयूवी की कीमत 17-18 लाख रूपए के करीब हो सकती है।
इस लिस्ट में अगला नाम है कंपनी की नेक्स्ट जनरेशन एलांट्रा का, जिसका हालही में ग्लोबली डेब्यू किया गया था। देश में एलांट्रा की टेस्टिंग भी की जा रही है। इसे कोरिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। वहां इसे एवांत नाम दिया गया है। यह एलांट्रा की छठी जनरेशन कार है। इसमें 1.6 लीटर का वरना से लिया गया डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। वहीं पेट्रोल माॅडल को नए टर्बोचार्ज काप्पा जीडीआई इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसे आॅटो एक्सपो में दिखाए जाने की उम्मीद थी लेकिन कंपनी ने इसे एक्सपो से दूर ही रखा। एलांट्रा के अगले साल तक देश में लाॅन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी नई हुंडई एलांट्रा