चाहिए कार की फ्री केयर, हुंडई फ्री कार केयर क्लिनिक है ना
प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2015 11:55 am । sumit
- 17 Views
- Write a कमेंट
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का 20वां फ्री कार केयर क्लिनिक शुरू हो चुका है जिसमें देशभर में फैले 1,150 हुंडई सर्विस सेंटर्स को कवर किया जाएगा। हुंडई मोटर अपनी ओर से ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं का विस्तार करना चाहता है। हुंडई मोटर इंडिया का यह कैम्प 10 दिनों के लिए है जो 2 नवम्बर तक चलेगा। उपभोक्ता हुंडई केयर मोबाइल एप्लीकेशन और कस्टमर केयर वेबसाइट के माध्यम से सर्विस की बुकिंग करा सकते हैं। इस कैम्प में हुंडई कार की पूरी जांच से लेकर स्पेयर पार्ट्स, लेबर चार्ज, चुनिंदा एक्सेसरीज़ व अन्य सर्विसेज़ पर डिस्काउंट देकर अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है।
कैम्प के उद्घाटन पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल्स और मार्केटिंग सीनियर वाईस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि ‘हुंडई उभरती जरूरतों पर ध्यान देने में विश्वास रखने के साथ ही ग्राहकों को प्राथमिकता देता है। हुंडई फ्री कार केयर क्लिनिक को ग्राहकों ने हमेशा जबरदस्त रेसपोंस दिया है और इस साल भी हम देशभर में अपने ग्राहकों से फ्री कार केयर क्लिनिक में अपनी भागीदारी बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारा ध्येय ग्राहकों के साथ जिंदगी भर की भागीदारी करना है। हम देश भर में फैले हमारे चैनल पार्टनर के माध्यम से हम ग्राहकों को प्रिमियम अनुभव देना चाहते हैं।’
यह भी पढ़ें :