• English
  • Login / Register

क्या फर्क है नई और पुरानी हुंडई आई20 में, जानिए यहां

संशोधित: नवंबर 12, 2020 06:58 pm | स्तुति | हुंडई आई20 2020-2023

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई आई20 (Hyundai i20) पिछले कई सालों से भारत में उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने इसे लंबे समय तक कोई अपडेट नही दिया था जिसके चलते इसकी लोकप्रियता थोड़ी फीकी पड़ने लगी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने इसका न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। लुक्स के मामले में यह पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा बेहतर है। इसका केबिन अब भी हुंडई के दूसरे मॉडल्स की तरह ही प्रीमियम नज़र आता है, मगर इसकी डिज़ाइन, इंजन, प्लेटफार्म और कीमत अब पहले से एकदम नई है। कंपनी ने अब इस कार से 'एलीट' बैजिंग भी हटा दी है। यहां हम बात करेंगे नई हुंडई आई20 में हुए उन बदलावों की जो इसे पुरानी आई20 से एकदम अलग बनाते हैं। तो आइए बढ़ते हैं आगे और जानतें हैं इनके बारे में:-

डिजाइन

सेकंड जनरेशन की एलीट आई20 कंपनी की आखिरी कार थी जिसे 2.0 डिज़ाइन थीम पर तैयार किया गया था। वहीं, तीसरी जनरेशन की आई20 कार नई क्रेटा की तरह ही हुंडई की सेंसस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन थीम पर बेस्ड है। इस कार के एक्सटीरियर पर शार्प कट्स और एंगुलर डिज़ाइन मिलती है। नई आई20 की डिज़ाइन काफी मॉडर्न और प्रीमियम लगती है।

साइज

नई हुंडई आई20 का साइज़ पहले से ज्यादा बड़ा है। इस हैचबैक कार को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। सेकंड जनरेशन की आई20 के मुकाबले इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 मिलीमीटर और 41 मिलीमीटर ज्यादा है, जबकि इसकी ऊंचाई एलीट आई20 के एकदम बराबर है। न्यू जनरेशन की आई20 के व्हीलबेस का साइज़ पहले से 10 मिलीमीटर ज्यादा है। वहीं, इसका बूट स्पेस पुरानी आई20 के मुकाबले 26 लीटर ज्यादा है।

साइज़ 

तीसरी जनरेशन आई20

सेकंड जनरेशन एलीट आई20

लंबाई 

3995 मिलीमीटर 

3985 मिलीमीटर

चौड़ाई 

1775 मिलीमीटर

1734 मिलीमीटर

ऊंचाई

1505 मिलीमीटर

1505 मिलीमीटर

व्हीलबेस 

2580 मिलीमीटर

2570 मिलीमीटर

बूट स्पेस 

311 लीटर 

285 लीटर

इंजन स्पेसिफिकेशन

आई20 कार के पावरट्रेन ऑप्शंस में भी कई बदलाव हुए हैं। बीएस6 नॉर्म्स लागू होने से पहले सेकंड जनरेशन की एलीट आई20 केवल 1.4-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/220 एनएम) 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध थी। लेकिन, बीएस6 इमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद इस कार में से डीजल इंजन को बंद कर दिया गया था और यह कार इसके बाद केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) के साथ ही उपलब्ध थी। 

यह भी पढ़ें : क्या हुंडई आई20 कार में है वो बात जो पहली ही नजर में आ जाएगी पसंद?

वहीं, नई आई20 कुल तीन इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। इसमें पहले वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके सीवीटी गियरबॉक्स में इंटीग्रेटेड वेरिएबल इनटेक मेनिफोल्ड दिया गया है। ऐसे में अब इसका पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स (83 पीएस) की बजाए 88 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें वेन्यू वाले टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिए गए हैं। यहां देखें इसके पावरट्रेन ऑप्शंस:-

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

83 पीएस/88  पीएस (सीवीटी )

120  पीएस

100  पीएस

टॉर्क 

114 एनएम 

172 एनएम 

240 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड एमटी 

नई आई20 में कई सारे इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि, इसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं दिया गया है। यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें इंजन के साथ आईएमटी क्लचलैस मैनुअल ऑप्शन दिया गया है।   

फीचर्स

सेकंड जनरेशन एलीट आई20 सेगमेंट की एक फीचर लोडेड कार थी। इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, टिल्ट व टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए थे। यह सभी फीचर्स अब भी अफोर्डेबल कारों में नहीं मिलते हैं।

वहीं, नई आई20 कार में एलईडी हेडलैंप्स, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे केबिन प्री-कूल के साथ रिमोट केबिन स्टार्ट, एयर प्यूरीफायर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेगमेंट का सबसे बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नई आई20 कार एडवांस फीचर्स से लैस होने की अपनी परंपरा को अब भी जारी रखती है।

वारंटी

एलीट आई20 कार 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ उपलब्ध थी। इस कार के साथ 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा भी दी जा रही थी। तब से लेकर अब तक हुंडई अपने ग्राहकों को कई सारे ऑप्शंस देकर नई आफ्टर-सेल्स सर्विस चुनने का मौका भी दे रही है। नई आई20 पर ग्राहक अपनी उपयोगिता के हिसाब से यही या फिर 4 साल या 50,000 किलोमीटर या फिर 5 साल/40, 000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी चुन सकते हैं।  

यह भी पढ़ें : नई हुंडई आई 20 की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी हुई शुरू

प्राइस

तीसरी जनरेशन आई20 

सेकंड जनरेशन एलीट आई20

6.80 लाख रुपए से 11.18 लाख रुपए

6.49 लाख रुपए से 8.30 लाख रुपए

सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया के अनुसार हैं।

5-स्पीड एमटी से लैस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल का प्राइस कम्पेरिज़न

वेरिएंट 

तीसरी जनरेशन आई20

सेकंड जनरेशन एलीट आई20

अंतर

मैग्ना 

6.80 लाख रुपए 

6.57 लाख रुपए (मैग्ना+)

23,000 रुपए 

स्पोर्टज़

7.60 लाख रुपए 

7.38 लाख रुपए (स्पोर्टज़ +)

22,000  रुपए

एस्टा

8.70 लाख रुपए 

-

 

एस्टा (ओ)

9.20 लाख रुपए 

8.33 लाख रुपए 

87,000 रुपए 

कुल मिलाकर, आई20 की प्राइस पहले से काफी बढ़ गई है। यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे महंगी प्रीमियम हैचबैक बन गई है।

यह भी पढ़ें : जानिए प्राइस के मोर्चे पर दूसरी कारों से कितनी महंगी या सस्ती है नई हुंडई आई20

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience