• English
  • Login / Register

हुंडई लाई अपडेट आई20 एक्टिव

संशोधित: अप्रैल 30, 2018 06:38 pm | raunak | हुंडई आई20 एक्टिव

  • 22 Views
  • Write a कमेंट

2018 Hyundai i20 Active

हुंडई ने अपनी लोकप्रिय क्रॉस हैचबैक आई20 एक्टिव को अपडेट किया है। अपडेट आई20 को नए ड्यूल-टोन कलर शेड और नए फीचर से लैस किया गया है। इसका मुकाबला होंडा डब्ल्यूआर-वी, फिएट अवेंच्यूरा और टाटा नेक्सन से होगा।

2018 Hyundai i20 Active

अपडेट आई20 एक्टिव की खासियतें

  • आई20 एक्टिव के टॉप वेरिएंट को नए ड्यूल-टोन कलर (मेरिना ब्लू-पोलर व्हाइट) में पेश किया गया है।
  • इस में नया बूट लिड, एक्टिव बैजिंग के साथ दिया गया है।
  • हुंडई का नया 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, आर्कमी साउंड सिस्टम और एंड्रॉयड बेस रीमोट के साथ दिया गया है।

2018 Hyundai i20 Active

  • एलीट आई20 की तरह इस में भी नया रियर आर्मरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ दिया गया है।

2018 Hyundai i20 Active

  • केबिन में एक्सटीरियर से मिलते-जुलते हाइलाइटर और अपहोल्स्ट्री दी गई है।
  • टॉप वेरिएंट एसएक्स में चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है।
  • बाकी सभी फीचर पुराने मॉडल से मिलते-जुलते हैं।

2018 Hyundai i20 Active (Euro-spec)

इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढें : फेसलिफ्ट एलीट आई20 में ये फीचर मिलते तो और अच्छा रहता

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 एक्टिव पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience