Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई ने बंद किया एलीट आई20 का बीएस4 डीजल वेरिएंट, अब केवल पेट्रोल मॉडल ही खरीद सकेंगे ग्राहक

संशोधित: मार्च 18, 2020 05:56 pm | स्तुति | हुंडई एलीट आई20 2017-2020
  • बीएस4 एलीट आई20 में 1.4-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/220 एनएम) मिलता था।
  • तीसरी जनरेशन की आई20 में बीएस6 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 100 पीएस और 235 एनएम की पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा।
  • मौजूदा एलीट आई20 में बीएस6 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ मिलना जारी रहेगा।
  • तीसरी जनरेशन की आई20 2020 के मध्य तक लॉन्च की जा सकती है।

हुंडई (Hyundai) ने एलीट आई20 (Elite i20) के बीएस6 पेट्रोल वेरिएंट्स को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक के बीएस4 डीजल वेरिएंट को बंद करने का फैसला लिया है, जिसके चलते एलीट आई20 के डीजल वेरिएंट्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया गया है।

आपको बता दें कि इस कार में 1.4-लीटर बीएस4 डीजल इंजन दिया गया था, जो 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट में सक्षम था। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था। अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया है।

चर्चाएं हैं कि कंपनी तीसरी जनरेशन की आई20 (third-gen i20) में डीजल इंजन का विकल्प फिर से शामिल करेगी। इसमें बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 100 पीएस और 235 एनएम की पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। इस लिहाज से देखें तो यह मौजूदा 1.4-लीटर डीजल इंजन के मुकाबले 10 पीएस और 15 एनएम की ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इसके आलावा थर्ड-जनरेशन आई20 में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और रेगुलर मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। वर्तमान में गाड़ी का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें : नई हुंडई आई20 की फोटोज हुई लीक, जानिए पहले से कितनी बदली यह कार

यूरोपियन बाजार में उपलब्ध तीसरी-जनरेशन की आई20 में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग 100 पीएस और 120 पीएस के साथ आता है। गाड़ी के 120पीएस वेरिएंट के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को स्टैंडर्ड रखा गया है। इस टेक्नोलॉजी को 100 पीएस वर्जन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, भारत आने वाले मॉडल में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा कार के 120 पीएस वेरिएंट में भी 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा जा सकता है। हुंडई इस वेरिएंट के साथ 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन शायद ही देगी।

यह भी पढ़ें : पहले से ज्यादा माइलेज देगी नई हुंडई आई20, जल्द होगी लॉन्च

भारत में बीएस6 एलीट आई20 पेट्रोल की प्राइस (BS6 Elite i20 Petrol Price) 5.59 लाख रुपए से 9.2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज़ और फोक्सवैगन पोलो के बीएस6 पेट्रोल मॉडल्स से है।

यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी हुंडई क्रेटा में, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2804 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

M
madan singh sangliya
Jun 25, 2020, 4:31:36 PM

Disal me i20 kab tak ajayagi

r
rakesh patidar
Jun 18, 2020, 11:05:25 PM

Nai i20 desal me nhi aayegi kya

N
naveen kumar
Mar 18, 2020, 7:04:51 PM

Which price Hyundai i20 BSR

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत