हुंडई लाई एलीट आई-20 का ऑटोमैटिक वेरिएंट, कीमत 9.02 लाख रूपए
संशोध ित: सितंबर 08, 2016 07:41 pm | tushar | हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती मांग और करीब आ रहे त्यौहारी सीज़न को देखते हुए हुंडई ने एलीट आई-20 का ऑटोमैटिक वर्जन पेश कर दिया है। ऑटोमैटिक की सुविधा नए पेट्रोल इंजन वाली एलीट आई-20 के मैग्ना वेरिएंट में मिलेगी। इसकी कीमत 9.02 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने एस्टा (ओ) वेरिएंट को भी अपडेट किया है। इसमें 6-एयरबैग जोड़े गए हैं। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.76 लाख और डीज़ल वर्जन की कीमत 9 लाख रूपए रखी गई है।
पावर स्पेसिफेकशन की बात करें तो ऑटोमैटिक वेरिएंट में 1.4 लीटर का एमपीआई ड्यूल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 100 पीएस की पावर और 132 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका गियरबॉक्स ज्यादा स्पोर्टी तो नहीं है, लेकिन सिटी ड्राइविंग के लिहाज काफी बेहतर है।
ऑटोमैटिक का विकल्प केवल मैग्ना वेरिएंट में है लिहाज़ा ग्राहकों को एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हाईट एडजस्टेबल सीट बेल्ट, अलॉय व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर नहीं मिलेंगे।
इसमें ड्यूल एयरबैग, फ्लिप-की, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, 2-डिन इंटरटेंमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर, ऑल पावर विंडो, ऑक्स, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पीछे की तरफ एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर दिए गए हैं।
एलीट आई-20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें 6 एयरबैग का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट आने से यह मारूति बलेनो, होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई के ऑटोमैटिक वेरिएंट से टक्कर ले पाएगी। हालांकि 9.02 लाख रूपए की कीमत के साथ यह बलेनो सीवीटी और जैज़ सीवीटी के मुकाबले काफी महंगी है और पोलो जीटी टीएसआई के दाम के बराबर जाती है।