स्कोडा कुशाक एसयूवी आज होगी लॉन्च, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को देगी टक्कर
प्रकाशित: जून 28, 2021 08:53 am । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 330 Views
- Write a कमेंट
- यह तीन वेरिएंटः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलेगी।
- इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ईएससी (स्टैंडर्ड) और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर मिलेंगे।
- यह 1.0 लीटर (110पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150पीएस/250एनएम) ऑप्शन में मिलेगी।
- इसकी कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) भारत में आज लॉन्च होगी। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
कुशाक एसयूवी की बुकिंग डीलरशिप ने शुरू कर दी है जहां से ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी इसके 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी आज से ही शुरू करेगी जबकि 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स की डिलीवरी अगस्त 2021 के पहले सप्ताह से शुरू होगी।
यह एसयूवी कार तीन वेरिएंटः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलेगी। 1.0 लीटर इंजन इसके तीनों वेरिएंट में दिया जाएगा जबकि बड़े इंजन इंजन का ऑप्शन केवल टॉप मॉडल स्टाइल में ही मिलेगा।
स्कोडा कुशाक में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। 1.0 लीटर इंजन का पावर आउटपुट 115पीएस/178एनएम होगा, जबकि 1.5 लीटर इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।
स्कोडा की इस अपकमिंग कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड), मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 10 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक के वेरिएंट वाइज इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन की जानकारी आई सामने, 28 जून होगी लॉन्च