• English
  • Login / Register

स्कोडा कुशाक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल की डिलीवरी अगस्त 2021 में होगी शुरू

प्रकाशित: जून 21, 2021 06:25 pm । सोनूस्कोडा कुशाक

  • 481 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Kushaq

  • स्कोडा कुशाक के 1.0 लीटर मॉडल की डिलीवरी 28 जून से मिलेगी जबकि 1.5 लीटर इंजन मॉडल की डिलीवरी अगस्त के पहले सप्ताह से दी जाएगी।
  • 1.5 लीटर टीएसआई इंजन केवल टॉप मॉडल स्टाइल में दिया जाएगा।
  • इसकी ऑफिशियल बुकिंग लॉन्च के बाद शुरू होगी।
  • इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलईडी हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ईएससी (स्टैंडर्ड) और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।
  • इसकी कीमत 9 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

स्कोडा इंडिया के सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग डायरेक्टर जेक होलिस ने जानकारी दी है कि अपकमिंग स्कोडा कुशाक 1.0 लीटर टीएसआई वेरिएंट की डिलीवरी इसकी लॉन्च डेट 28 जून से दी जाएगी, वहीं इसके 1.5 लीटर टीएसआई इंजन मॉडल की डिलीवरी अगस्त 2021 के पहले सप्ताह से मिलेगी।

Skoda Kushaq

स्कोडा कुशाक की अनऑफिशियल बुकिंग कई डीलरशिप पर पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी इस कार से पर्दा पहले ही उठा चुकी है, अब केवल प्राइस की जानकारी आना बाकी है।

स्कोडा कुशाक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : स्कोडा की नई सेडान कार भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द रैपिड की जगह लेगी ये गाड़ी

Skoda Kushaq 1.5-litre Turbo Petrol Deliveries To Commence From August 2021

कुशाक एसयूवी में दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। यह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150पीएस/250एनएम) ऑप्शन में मिलेगी। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी रहेगी।

भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक के वेरिएंट वाइज इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन की जानकारी आई सामने, 28 जून होगी लॉन्च

was this article helpful ?

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on स्कोडा कुशाक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience