Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई हुंडई ऑरा भारत में लॉन्च, कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 23, 2023 02:00 pm । सोनूहुंडई ऑरा

इस सबकॉम्पैक्ट सेडान कार में सेगमेंट फर्स्ट 4 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

हुंडई ने फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस के बाद अब नई ऑरा सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें भी डिजाइन में नए अपडेट और कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं। इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

पेट्रोल एमटी

पेट्रोल एएमटी

सीएनजी

6.30 लाख रुपये

-

-

एस

7.15 लाख रुपये

-

8.10 लाख रुपये

एसएक्स

7.92 लाख रुपये

8.73 लाख रुपये

8.87 लाख रुपये

एसएक्स (ओ)

8.58 लाख रुपये

-

-

नया डिजाइन और ज्यादा प्रीमियम

नई ऑरा के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं जिससे यह पहले से अलग दिखाई देती है। इसमें स्पोर्टी लुक वाली नई ग्रिल, नए बंपर और नए शेप की एलईडी डीआरएल दी गई है। वहीं हेडलैंप्स, साइड प्रोफाइल और रियर प्रोफाइल पहले जैसी ही है।

केबिन में हुए हैं कुछ बदलाव

इस हुंडई कार के केबिन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें नई लाइट ग्रे सीट अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर ‘ऑरा’ बैजिंग दी गई है। नई ऑरा का इंटीरियर लेआउट पहले की तरह ड्यूल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में आता है।

नए फीचर

हुंडई ने इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुटवेल लाइटिंग और फ्रंट यूएसबी सी-टाइप चार्जर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए हैं। इनके अलावा इसमें पहले की तरह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर मिलना जारी हैं।

यह भी देखेंः हुंडई ऑरा ऑन रोड प्राइस

Share via

हुंडई ऑरा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई ऑरा

हुंडई ऑरा

पेट्रोल17 किमी/लीटर
सीएनजी22 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत