होंडा डब्ल्यूआर-वी में मिलेगा लग्ज़री कारों वाला यह खास फीचर
संशोधित: मार्च 02, 2017 11:59 am | jagdev | होंडा डब्ल्यूआरवी 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
होंडा, डब्ल्यूआर-वी के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतर रही है, इसे मार्च में लॉन्च करने की संभावना है। यह जैज़ वाले ही प्लेटफार्म पर बनी है, इसे हाल ही में होंडा डीलरशिप पर सनरूफ के साथ देखा गया था, डब्ल्यूआर-वी के टॉप वेरिएंट में सनरूफ मिलेगी। सनरूफ के अलावा इस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, सिटी सेडान वाला डिजिपैड इंफोटेंमेंट सिस्टम और पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी मिलेंगे। माना जा जा रहा है कि 10 लाख रूपए और उसके अंदर आने वाली कारों में डब्ल्यूआर-वी पहली कार होगी जिस में सनरूफ देखने को मिलेगी। फिलहाल होंडा सिटी में सनरूफ दी गई है, जो 13 लाख रूपए के अंदर आती है।
कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी कीमत होंडा जैज़ से ज्यादा होगी, लेकिन कीमत में अंतर 1.5 लाख रूपए से ज्यादा का नहीं होगा। होंडा जैज़ के टॉप वेरिएंट वीएक्स (पेट्रोल) की कीमत 7.84 लाख रूपए है, जबकि होंडा डब्ल्यूआर के टॉप पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रूपए हो सकती है, इस में सनरूफ भी मिलेगा। यह फीचर आमतौर पर लग्ज़री कारों में मिलता है, ऐसे में दस लाख रूपए में सनरूफ का मिलना काफी मायने रखता है।
होंडा ने हाल ही में फेसलिफ्ट सिटी सेडान को लॉन्च किया है, इस में कई नए फीचर दिए गए हैं। सेंगमेंट की बाकी कारों से अलग बनाने के लिए होंडा इसी रणनीति पर ही डब्ल्यूआर-वी को तैयार कर रही है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारूति विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड की ईकोस्पोर्ट मौजूद है, जबकि कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में आई20 एक्टिव, क्रॉस पोलो और फिएट अवेंच्यूरा उपलब्ध है।
डब्ल्यूआर-वी का साइड का डिजायन होंडा जैज़ से मिलता-जुलता है, जबकि आगे और पीछे का डिजायन जैज़ से अलग है। होंडा से सबसे बड़ी शिकायत होती है उसकी कारों का कम ग्राउंड क्लीयरेंस, लेकिन डब्ल्यूआर-वी के मामले में ऐसा नहीं होगा, इस में अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा ताकि ये उबड़-खाबड़ रास्तों को आसानी से पार कर जाए।