• English
  • Login / Register

होंडा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का टीजर हुआ जारी, जल्द इंडोनेशिया में उठेगा इससे पर्दा

प्रकाशित: नवंबर 08, 2021 04:36 pm । सोनू

  • 642 Views
  • Write a कमेंट

  • होंडा अपनी इस नई एसयूवी से गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में पर्दा उठाएगी।
  • यह 5 सीटर कार होगी जो नई बीआर-वी वाले प्लेटफार्म पर तैयार की जा सकती है।
  • टीजर में कंपनी ने इसके रूफ रेल्स और एलईडी डीआरएल की झलक दिखाई है।
  • भारत आने वाली होंडा एसयूवी कार में सिटी वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएंगे।
  • भारत में होंडा एसयूवी को 2023 में लॉन्च किया जाएगा।

होंडा इंडोनेशिया ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का टीजर जारी किया है। कंपनी इस अपकमिंग कार से 11 से 21 नवंबर के बीच आयोजित होने गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में पर्दा उठाएगी।

यह नई बीआर-वी की तरह 5 सीटर एसयूवी कार होगी। कंपनी ने अभी इसकी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। टीजर इमेज में इस एसयूवी गाड़ी की रूफ रेल्स, एलईडी डीआरएल, टेललैंप्स, सी पिलर के पास विंडो लाइन, टेपर्ड रूफलाइन और रेक्ड रियर विंडशील्ड दी गई है। भारत आने वाली होंडा एसयूवी कार का डिजाइन भी इस मॉडल जैसा हो सकता है।

होंडा अपनी इस अपकमिंग एसयूवी कार में सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, टचस्क्रीन सिस्टम, प्रीमियम केबिन स्टाइल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दे सकती है। यह सभी फीचर इंडोनेशिया में पेश की गई नई बीआर-वी में भी दिए गए हैं।

होंडा इस एसयूवी में नई सिटी वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (121पीएस/145एनएम) सीवीटी गियरबॉक्स के साथ दे सकती है। कंपनी इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी दे सकती है। यह ऑप्शन भारत में 2022 में अपकमिंग सिटी हाइब्रिड में भी दिया जाएगा। भारत में होंडा अपनी एसयूवी में सिटी वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दे सकती है।

यह एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी हालांकि हम अभी श्योर नहीं हैं कि कंपनी भारत में इस मॉडल को लॉन्च करेगी या नहीं। भारत में कंपनी 2023 में एसयूवी कार को उतारेगी और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस होंडा कार का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और निसान किक्स से होगा।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience