• English
  • Login / Register

होंडा ला रही है जैज़ का फेसलिफ्ट अवतार

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2017 03:34 pm । akasहोंडा जैज़ 2014-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

होंडा जैज़ के फेसलिफ्ट अवतार को ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई जैज़ को इसी साल के अंत तक उतारा जा सकता है, भारत में इसे अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में उतारा जाएगा।

मौजूदा होंडा जैज़ को साल 2013 में दुनिया के सामने पेश किया गया था और भारत में इसकी लॉन्चिंग जुलाई 2015 में हुई थी। केबिन में ज्यादा जगह, मैजिक सीटें और ज्यादा बूट स्पेस इस कार की बड़ी खासियतों में शुमार है और इसी वजह से यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लोकप्रिय भी है। हालांकि इस सेगमेंट में मारूति सुज़ुकी बलेनो का दबदबा है।    

नई जैज़ का अगला हिस्सा काफी हद तक फेसलिफ्ट होंडा सिटी से मिलता-जुलता है, आगे की तरफ नई एलईडी हैडलाइटें, नई ग्रिल, नए बम्पर और नए डिजायन वाले फॉग लैंप्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ नया बम्पर और नई एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। केबिन की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इस में नई अपहोल्स्ट्री आ सकती है। एडवांस फीचर के तौर पर इस में होंडा का नया 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम (डिजिपैड) मिल सकता है, यह फीचर होंडा की 2017 सिटी सेडान और डब्ल्यूआर-वी में भी दिया गया है।

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है, संभावना है कि इस में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन आ सकते हैं। पेट्रोल इंजन की पावर 90 पीएस और टॉर्क 110 एनएम है, जबकि डीज़ल इंजन की पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। मौजूदा जैज़ के पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है, जबकि डीज़ल वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढें : स्टाइल, फीचर और दूसरे मोर्चों पर होंडा जैज़ से कितनी अलग है डब्ल्यूआर-वी, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience