• English
  • Login / Register

होंडा की इन बीएस4 गाड़ियों पर मिल रही है 1.25 लाख रुपये तक की बंपर छूट

प्रकाशित: मार्च 10, 2020 09:32 am । भानुहोंडा सिविक

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Honda Offering Benefits Of Up To Rs 1.25 Lakh On BS4 Models In March 2020

होंडा के पास जैज़, डब्ल्यूआर-वी और सिटी के डीज़ल वेरिएंट का कुछ स्टॉक बचा हुआ है और अब 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस6 नॉर्म्स के चलते कंपनी अपनी इन बीएस4 कारों पर काफी अच्छे ऑफर्स दे रही है। इन ऑफर्स का लाभ 31 मार्च 2020 तक ही लिया जा सकेगा। यदि आप होंडा का इनमें से कोई बीएस4 मॉडल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बीएस6 नॉर्म्स लागू होने से पहले आपके पास यह आखिरी सुनहरा मौका है। इसके बाद आप 1 अप्रैल 2020 के बाद बीएस4 मॉडल का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे। चलिए अब ऩज़र डालते हैं इन ऑफर्स पर:

होंडा अमेज़

Honda Amaze

ऑफर

अमेज़ के सभी बीएस4 वेरिएंट्स पर(2019 मॉडल)

अमेज़ के सभी बीएस4 वेरिएंट्स पर (2020 मॉडल)

बीएस6 पेट्रोल अमेज़ (2020 मॉडल)

एक्सटेंडेड वॉरन्टी (चौथे और पांचवे साल के लिए)

12,000 रुपये

12,000 रुपये

12,000 रुपये

एक्सचेंज

30,000 रुपये

20,000 रुपये

20,000 रुपये

3-साल तक के लिए होंडा केयर मेंटिनेंस प्रोग्राम 

(एक्सचेंज नहीं कराने पर)

  16,000 रुपये

  8,000 रुपये पर 50 प्रतिशत

  8,000 रुपये पर 50 प्रतिशत

  •  होंडा इंडिया अमेज़ सेडान पर अब भी कुल 42000 रुपये तक के फायदे दे रही है। 
  • होंडा की इस सब 4 मीटर सेडान को हाल ही में बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया है। 
  • ऊपर बताए गए सभी ऑफर्स सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं। 
  • एक्सचेंज ऑफर का लाभ केवल इसी शर्त पर दिया जाएगा जब ग्राहक अपनी पुरानी कार बेचे 
  • यदि ग्राहक अपनी पुरानी कार नहीं बेचना चाहता तो तो भी कंपनी अमेज़ के 2019 या 2020 मॉडल पर एक्सटेंडेड वॉरन्टी पैकेज के साथ होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम की पेशकश कर रही है। 

होंडा जैज

Honda Jazz

ऑफर

जैज़ (2019 मॉडल)

जैज़ (2020 मॉडल)

कैश डिस्काउंट

25,000 रुपये

20,000 रुपये

एक्सचेंज

25,000 रुपये

20,000 रुपये

  • पिछले महीने की तरह इस महीने भी होंडा जैज़ पर 50,000 रुपये तक के फायदो की पेशकश की जा रही है। 
  • कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस इस कार के दोनों पेट्रोल और ​डीज़ल वेरिएंट्स पर लागू है। 
  • सभी कारों पर लेटेस्ट ऑफर्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

होंडा डब्ल्यूआर-वी


Honda WR-V

ऑफर

डब्ल्यूआर-वी (2019 मॉडल)

डब्ल्यूआर-वी (2020 मॉडल)

कैश डिस्काउंट

25,000 

20,000

एक्सचेंज

20,000

15,000

  •  होंडा,डब्ल्यूआर-वी के 2019 मॉडल के मुकाबले 2020 मॉडल पर 5000 रुपये तक के अतिरिक्त कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। 
  • यह सभी ऑफर्स इस कार के पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट्स पर लागू है। 
  • इस तरह डब्ल्यूआर-वी पर आप 45000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
  • होंडा जल्द ही डब्ल्यूआर-वी का बीएस6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन से लैस फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। 

होंडा सिटी

Honda City

ऑफर

बीएस4 सिटी (2019/2020 मॉडल)

बीएस6 सिटी- एसवी एमटी/ वी एमटी/ वी सीवीटी (2019/2020 मॉडल)

बीएस6 सिटी- वीएक्स एमटी/ वीएक्स सीवीटी/ ज़ेडएक्स एमटी/ ज़ेडएक्स सीवीटी (2019/2020 मॉडल)

कैश डिस्काउंट

  32,000

  25,000

  37,000

एक्सचेंज

30,000

20,000

35,000

  • होंडा सिटी पर कुल 72,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। 
  • होंडा केवल सिटी के बीएस6 वर्जन के पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही ये ऑफर्स दे रही है जबकि इसके दोनों बीएस4 पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट्स पर भी यह फायदे दिए जा रहे हैं। 
  • कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट्स को तो बीएस6 अपडेट दे दिया है मगर इसके डीज़ल वेरिएंट्स अभी केवल बीएस4 वर्जन में ही उपलब्ध है। 
  •  16 मार्च को भारत में होंडा सिटी के पांचवे जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: इस महीने मारुति की बीएस4 व बीएस6 कारों पर मिल रही है भारी छूट, जानिए किस मॉडल पर कर सकते हैं कितनी बचत

होंडा बीआर-वी 

 Honda BR-V

ऑफर

बीआर-वी के सभी वेरिएंट्स पर (2019 मॉडल  एस एमटी/ वीएक्स एमटी पेट्रोल को छोड़कर)

पेट्रोल बीआर-वी एस एमटी/ वीएक्स एमटी (2019 मॉडल)

सभी पेट्रोल वेरिएंट्स बीआर-वी  एस एमटी/ वीएक्स एमटी को छोड़कर (2020 मॉडल)

पेट्रोल/ डीज़ल बीआर-वी एस एमटी/ वीएक्स एमटी (2020 मॉडल)

कैश डिस्काउंट

  33,500

-

  28,500

-

एक्सचेंज

50,000

50,000

45,000

40,000

फ्री एसेसरीज़

26,500

-

26,500

-

फ्री एसेसरीज़ (एक्सचेंज नहीं कराने पर)

36,500

-

31,500

-

  •  इस महीने होंडा बीआर-वी की खरीद पर आप कुल 1.1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
  •  यदि आप पुरानी कार नहीं बेचना चाहते हैं तो भी होंडा की ओर से बीआर-वी के 2019 मॉडल के एस एमटी पेट्रोल और वीएक्स एमटी पेट्रोल को छोडकर किसी भी वेरिएंट पर 33,500 रुपये के कैश ​डिस्काउंट के साथ 36,500 रुपये की मुफ्त एसेसरीज की पेशकश की जा रही है। 
  •  इसी तरह होंडा बीआर-वी 2020 के एस एमटी और वीएक्स एमटी पेट्रोल वेरिएंट को छोड़कर अन्य किसी भी वेरिएंट पर 28,500 रुपये के कैश डिस्काउंट और 31,500 रुपये की फ्री एसेसरीज़ की पेशकश की जा रही है। 
  •  बता दें कि होंडा बीआर-वी बीएस4 वर्जन में उपलब्ध है। 

 होंडा सिविक 

 Honda Civic

वेरिएंट

कैश डिस्काउंट

एक्सचेंज

पेट्रोल सिविक वी सीवीटी (2019 मॉडल)

1.25 लाख रुपये

-

पेट्रोल सिविक वीएक्स सीवीटी (2019 मॉडल)

1 लाख रुपये

25,000

पेट्रोल सिविक ज़ेडएक्स सीवीटी (2019 मॉडल)

50,000

25,000

  •  होंडा ने सिविक सेडान के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स को ही बीएस6 अपडेट दिया है। 
  •  इस महीने 2019 सिविक के डीज़ल वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। 
  •  हालांकि, 2019 सिविक के कुछ चुनिंदा पेट्रोल वेरिएंट्स पर 1.25 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  •  इसके अलावा कंपनी 36वे महीने के अंत में 75,000 किलोमीटर रनिंग लिमिट के साथ 52 प्रतिशत गारंटी वैल्यू बायबैक प्राइस की भी पेशकश कर रही है। 
  •  और तो और कुछ चुनिंदा कॉर्पोरेट्स और प्रोफेशनल्स को उनकी सुविधा के अनुसार ये कार 3,4 और 5 साल तक के लिए लीज़ पर दिए जाने की भी पेशकश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: इस महीने खरीदें इनमें से कोई भी बीएस4 हुंडई कार, चल रही है ऑफर्स की बहार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience