टेस्टिंग के दौरान दिखी होंडा जैज़ ईवी
प्रकाशित: जनवरी 15, 2019 05:52 pm । sonny
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
भारत में इन दिनों अधिकांश कार कंपनियां मास-मार्केट वाली इलेक्ट्रिक कारों पर काम रही है। कंपनियों की रणनीति नए मॉडल के बजाय मौजूदा कारों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने की है। इस रणनीति के तहत मारूति जल्द ही वैगन-आर ईवी और टाटा मोटर्स जल्द टियागो/टिगॉर ईवी लॉन्च करने वाली है। अब होंडा भी इस रेस में शामिल हो गई है। हाल ही में होंडा जै़ज के इलेक्ट्रिक अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
होंडा के अनुसार अगले दस सालों में कंपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों के लिए भारत में 9200 करोड़ रूपए निवेश करेगी। कंपनी की पहली मास-मार्केट हाइब्रिड कार 2021 तक आ सकती है। इसके कुछ समय बाद फुली इलेक्ट्रिक कार आएगी।
कैमरे में कैद हुई तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पुरानी जनरेशन की जैज़ पर बनी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि टेक्नोलॉजी को टेस्ट करने के लिए कंपनी ने पुरानी जनरेशन वाले मॉडल का इस्तेमाल किया है। मौजूदा जनरेशन की जैज़ का ईलेक्ट्रिक अवतार अभी सामने नहीं आया है। चर्चाएं हैं कि नई जनरेशन की जैज़ के इलेक्ट्रिक अवतार पर भी काम चल रहा है।
भारत में अभी होंडा कारों की रेंज में एक मात्र हाइब्रिड कार है। इस लिस्ट में अकॉर्ड हाइब्रिड का नाम शामिल है। इसकी कीमत 43.21 लाख रूपए है।
भारत में अभी कुछ ही इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं। सिंगल चार्ज में ये ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाती। लंबी रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक कार इसी साल यानी 2019 में आएगी। इस लिस्ट में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और निसान लीफ का नाम शामिल है। ये दोनों कारें सिंगल चार्ज में 200 किमी से ज्यादा का सफर तय करेंगी।
यह भी पढें : नई मारूति वैगन-आर की बुकिंग शुरू, वेरिएंट और कलर से जुड़ी जानकारी भी आई सामने
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Sell Car - Free Home Inspection @ CarDekho Gaadi Store
0 out ऑफ 0 found this helpful