Cardekho.com

अब होंडा की कारों में लोग रहेंगे वायरस से सुरक्षित, कंपनी ने पेश किया एंटी वायरस केबिन फिल्टर

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2021 06:52 pm । स्तुति
1320 Views

  • एंटीवायरस केबिन एयर फ़िल्टर एक होंडा एक्सेसरीज है जिसे कंपनी की किसी भी डीलरशिप पर जाकर कार में फिट करवाया जा सकता है।
  • यह एयर फिल्टर हानिकारक कीटाणुओं, एलर्जन, वायरस फैलाने वाली तत्वों, हानिकारक एसिडिक गैस और प्रदूषकों को आसानी से पकड़ लेता है।
  • यह डस्ट और पोलन फिल्टर का एक दूसरा विकल्प है जिसे अधिकतर कारों में दिया जाता है।

होंडा ने एंटीवायरस एयर फ़िल्टर लॉन्च किया है। इसे सिटी, जैज़, डब्ल्यूआर-वी और अमेज़ जैसी कारों में एक्सेसरीज के तौर पर फिट किया है। कंपनी ने फिलहाल इससकी प्राइस की जानकारी नहीं दी है। ग्राहक इसे नज़दीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर अपनी कारों में फिट करवा सकते हैं।

इस एयर फिल्टर को फ्रूडनबर्ग के सहयोग से तैयार किया गया है। यह डस्ट और पोलन फिल्टर का एक दूसरा विकल्प है जो अधिकतर कारों में दिया जाता है। कंपनी का दावा है कि यह फोर-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम कई सारे हानिकारक कीटाणुओं, एलर्जन और वायरस को कैप्चर कर सकता है।

इसकी लेयर पैसेंजर को वायरस फैलाने वाले तत्वों, हानिकारक एसिडिक गैस और प्रदूषकों से बचाती है। एयर फिल्टर कार को गंध मुक्त रखते हैं और एसी की एफिशिएंसी में भी सुधार लाते हैं।

वर्तमान में होंडा दिवाली 2021 के मौके पर अपनी कारों पर 53,505 रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है। नई जनरेशन की होंडा सिटी पर पहली बार 50,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Share via

होंडा अमेज 2nd gen पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत