हालांकि इस एप को इस्तेमाल करने के लिए कार से जुड़ी रहने वाली ‘कनेक्टेड डिवाइस’ की जरूरत होगी, जिसे होंडा उपलब्ध करा रहा है। शुरूआती 20 हजार ग्राहकों को यह डिवाइस 2,999 रूपए में दी जाएगी। इस डिवाइस को जैज, सिटी, और सीआर-वी के नए ग्राहकों को खासतौर भी दिया जा रहा है।
">