थाईलैंड में लॉन्च हुई होंडा सिटी हैचबैक, क्या भारत आएगी ये कार?
प्रकाशित: नवंबर 24, 2020 07:58 pm । सोनू । होंडा सिटी 2020-2023
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
होंडा ने थाईलैंड में सिटी सेडान का हैचबैक वर्जन लॉन्च किया है। होंडा सिटी (honda city) कंपनी की आईकॉनिक कार है जो भारत में भी काफी पॉपुलर है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्या सिटी हैचबैक को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा?
थाईलैंड में पेश की गई होंडा सिटी हैचबैक का डिजाइन काफी पसंद आने वाला है। कपनी ने इसका साइज 4 मीटर से बड़ा रखा है हालांकि इसमें पीछे की तरफ डिकी नहीं दी गई है। इसकी लंबाई 4394 मिलीमीटर, चौड़ाई 1748 मिलीमीटर और ऊंचाई 1488 मिलीमीटर है। यह सिटी सेडान से 200 मिलीमीटर छोटी है। इसका व्हीलबेस 2589 मिलीमीटर है जो सेडान कार से महज 11 मिलीमीटर कम है।
कार के साइज को देखकर कहा जा सकता है कि इसके केबिन में पैसेंजर को अच्छा-खासा स्पेस मिलेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि कंपनी ने इसमें मैजिक सीट का फीचर भी दिया है जिसका भारत में उपलब्ध प्रीमियम हैचबैक जैज में भी अभाव है। इसकी सीटें फ्लेक्सिबल हैं जिससे पैसेंजर काफी आराम से बैठ सकते हैं और सामान भी अच्छे से रख सकते हैं। इसका इंटीरियर लेआउट सिटी सेडान जैसा ही है।
थाईलैंड में इसका आरएस वेरिएंट पेश किया गया है, जिसमें ऑल-ब्लैक केबिन के साथ रेड स्टिचिंग दी गई है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट कैमरा और मल्टी-इंफो डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में मल्टीपल एयरबैग, रियर कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस हैचबैक कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 122 पीएस की पावर और 173 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
होंडा ने भारत में सिटी हैचबैक को लॉन्च करने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे भारत में नहीं उतारेगी। इसकी वजह ये है कि यह क्रेटा की तरह 4.3 लीटर लंबी है और कंपनी के लिए इसे अग्रेसिव प्राइस टैग पर लॉन्च करना काफी मुश्किल रहेगा। सब-4 मीटर प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की जैज पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है और ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने इस कार को हाल ही में अपडेट किया है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आई20 और फॉक्सवैगन पोलो से है।
यह भी पढ़ें : हुंडई आई20 vs टाटा अल्ट्रोज़: जानिए कौनसी प्रीमियम हैचबैक आपके लिए रहेगी बेहतर