• English
    • Login / Register

    इस जून खरीदें अपनी पसंद की होंडा कार और करें 33,496 रुपये की अधिकतम बचत

    प्रकाशित: जून 04, 2021 06:31 pm । भानुहोंडा अमेज 2016-2021

    • 3.2K Views
    • Write a कमेंट

    • अमेज पर पाएं सबसे ज्यादा 33,496 रुपये तक का डिस्काउंट
    • जैंज पर दिया जा रहा है 21,908 रुपये तक का डिस्काउंट
    • डब्ल्यूआरवी पर मिलेगी 22,158 रुपये तक की छूट
    • 30 जून 2021 तक मान्य रहेंगे ये ऑफर्स

    होंडा अपनी चौथी और पांचवी जनरेशन​ सिटी सेडान को छोड़कर अपने लाइनअप में मौजूद सभी कारों पर डिस्कांउट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी कारों पर फ्री एसेसरीज भी दे रही है। हालांकि एसेसरीज चुनने पर आपको कैश डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा। चलिए होंडा के मॉडल वाइज डिस्काउंट एवं ऑफर्स पर डालते हैं एक नजर:

    होंडा अमेज

    ऑफर

    अमाउंट

     

    एस मैनुअल (पेट्रोल)

    वी मैनुअल और वीएक्स मैनुअल (पेट्रोल)

    कैश डिस्काउंट

    15,000 रुपये

    5,000 रुपये

    फ्री एसेसरीज

    18,496 रुपये

    5,998 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    10,000 रुपये

    कुल फायदे

    33,496 रुपये

    15,998 रुपये

    • होंडा अमेज के पेट्रोल इंजन वाले एस मैनुअल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 33,496 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
    • इस कार के वी मैनुअल और वीएक्स मैनुअल पर 15,998 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • होंडा की इस सब 4 मीटर सेडान की प्राइस 6.22 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है।

    होंडा जैज

    ऑफर

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट

    10,000 रुपये

    फ्री एसेसरीज

    11,908 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    10,000 रुपये

    कुल फायदे

    21,908 रुपये

    • इस गाड़ी पर ग्राहकों को फ्री एसेसरीज या फिर कैश डिस्काउंट में से किसी एक को चुनने का मौका दिया जा रहा है।
    • उपर बताए गए ऑफर्स जैज के सभी वेरिएंट्स पर मान्य हैं।
    • इस कार की प्राइस 7.55 लाख रुपये से लेकर 9.79 लाख रुपये के बीच है।

    यहां क्लिक कर लेटेस्ट कार डिस्काउंट और ऑफर्स देखें
    होंडा डब्ल्यूआरवी

    ऑफर

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट

    10,000 रुपये

    फ्री एसेसरीज

    12,158 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    10,000 रुपये

    कुल फायदे

    22,158 रुपये

    • होंडा अपनी डब्ल्यूआर-वी कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर उपर बताए गए डिस्काउंट्स दे रही है।
    • ग्राहकों को इस कार पर कैश डिस्काउंट या फिर मुफ्त एसेसरीज में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन दे रही है।
    • होंडा की इस सब 4 मीटर क्रॉसओवर कार की प्राइस 8.62 लाख रुपये से लेकर 11.05 लाख रुपये के बीच है।

    ध्यान रहे कि उपर बताए गए सभी ऑफर्स के अलावा ​होंडा अपने मौजूदा ग्राहकों को 5000 की एडिशनल लॉयल्टी और 9000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर्स की पेशकश भी कर रही है। इसके अलावा कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इन ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए आज ही अपनी नजदीकी होंडा कार डीलरशिप्स से संपर्क करें। 

    was this article helpful ?

    होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience