अब टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से ज्यादा नहीं करना होगा इंतज़ार, एनएचएआई ने जारी की नई गाइडलाइन
प्रकाशित: मई 27, 2021 06:32 pm । स्तुति
- 4.8K Views
- Write a कमेंट
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल प्लाजा से जुड़ी नई गाइडलाइंस जारी करते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है। नई गाइडलाइंस के अनुसार अब टोल प्लाजा पर लोगों को टोल देने के लिए 10 सेेकंड्स से भी कम समय तक का ही इंतजार करना पड़ेगा।
एनएचएआई के अनुसार, यह नए नियम 100 मीटर से कम कारों की कतार को सीमित करके यातायात को सुगम बनाने में मदद करेंगे। हालांकि, 100 परसेंट फ़ास्टटैग पेमेंट लागू होने के चलते अधिकांश टोल प्लाजा पर फिलहाल कोई वेटिंग टाइम नहीं है। यदि किसी कारणवश 100 मीटर से अधिक दूरी तक गाड़ियों की कतार लग जाती है तो ऐसे में वाहनों को बिना टोल चुकाए जाने की अनुमति मिल सकेगी।
इस प्रक्रिया की शुरूआत करने के लिए एनएचएआई ने कहा है कि टोल बूथ से 100 मीटर की दूरी पर प्रत्येक टोल लेन में एक पीली लाइन बनाई जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि 96 परसेंट फास्टैग के उपयोग के चलते अधिकतर टोल प्लाजा पर फरवरी के मध्य से टोल कलेक्शन पूरी तरह से कैशलैस रहा है। देश में बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन पेनेट्रेशन (ईटीसी) को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि एक अच्छे टोल कलेक्शन सिस्टम के लिए अगले 10 वर्षों के लिए यातायात अनुमानों के अनुसार एक नए डिजाइन का टोल प्लाजा बनाने पर जोर दिया गया है।
यह घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एक जीपीएस बेस्ड सिस्टम को विकसित करके देश में फिज़िकल टोल बूथ को हटाने के फैसले के बाद की गई है। यह जीपीएस बेस्ड सिस्टम्स कार को स्कैन करेंगे साथ ही रुट की पहचान करने में भी सक्षम होंगे।
यह भी पढ़ें : टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी की नई फोटो हुई लीक,जानिए कब लॉन्च होने जा रही है ये कार