• English
    • Login / Register

    मई 2021 कार सेल्स रिपोर्ट: कोरोना के कारण आधी रह गई गाड़ियों की बिक्री

    संशोधित: जून 04, 2021 02:16 pm | भानु

    • 3.6K Views
    • Write a कमेंट

    कोविड महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए मई में लगे लॉकडाउन के कारण इसका काफी असर ऑटो इंडस्ट्री पर पड़ा है। पिछले महीने नॉन लग्जरी ब्रांड्स की गाड़ियों की बिक्री में 64 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सेल्स रिपोर्ट कुछ इस प्रकार से है:

    मैन्युफैक्चरर

    मई 2021

    अप्रैल 2021

    मई 2020

    मासिक ग्रोथ (प्रतिशत)

    मारुति सुजुकी

    32,903

    1,35,879

    13,702

    -75.8प्रतिशत

    हुंडई

    25,001

    49,002

    6,883

    -49प्रतिशत

    टाटा

    15,181

    25,095

    3,152

    -39.5प्रतिशत

    किआ

    11,050

    16,111

    1,661

    -31.4प्रतिशत

    महिंद्रा

    7,748

    18,186

    3,745

    -57.4प्रतिशत

    रेनो

    2,620

    8,642

    1,753

    -69.7प्रतिशत

    होंडा

    2,032

    9,072

    375

    -77.6प्रतिशत

    निसान

    1,235

    3,369

    378

    -63.3प्रतिशत

    एमजी

    1,016

    2,605

    710

    -61प्रतिशत

    फोक्सवैगन

    1,425

    1,533

    1,404

    -7प्रतिशत

    फोर्ड

    766

    961

    5,469

    -86प्रतिशत

    स्कोडा

    716

    961

    508

    -25.5प्रतिशत

    टोयोटा

    707

    9,622

    1,639

    -92.6प्रतिशत

    जीप (एफसीए)

    475

    846

    93

    -43.9प्रतिशत

    सिट्रॉएन

    40

    230

    0

    -82.6प्रतिशत

    कुल

    1,02,915

    2,86,623

    36,576

    -64प्रतिशत

    हाइलाइट्स

    • जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि पिछले साल मई का महीना संपूर्ण लॉकडाउन में बीता था। वहीं इस साल मई के महीने में कोरोनो की दूसरी लहर के कारण अलग अलग राज्यों में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाना शुरू किया गया। इससे काफी मैन्युफैक्चरर्स ने प्रोडक्शन कम कर दिया तो वहीं कई कंपनियों ने प्रोडक्शन लगभग बंद ही कर दिया। चूंकि इस दौरान काफी कस्टमर्स ने गाड़ी खरीदने का फैसला टाल दिया,ऐसे में डीलरशिप्स पर गाड़ियों का स्टॉक ज्यादा हो जाने से कंपनियों को प्रोडक्शन रोकना पड़ गया।
    • जहां अप्रैल 2021 के मुकाबले मई 2021 में गाड़ियों की बिक्री में 64 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मई 2020 के मुकाबले पिछले महीने बिक्री का आंकड़ा थोड़ी राहत देने वाला रहा है। बता दें कि अप्रैल 2020 में तो सेल्स का आंकड़ा जीरो था।

    • मई 2021 में मारुति सुजुकी की सेल्स में 76 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है जहां कंपनी 1,02,976 यूनिट्स ही बेच पाई। उदाहरण के तौर पर अप्रैल 2021 में मारुति स्विफ्ट की (18,316) यूनिट्स और बलेनो की (16,384) यूनिट्स बिकी थी जो कंपनी की कुल बिक्री से भी ज्यादा थी। हालांकि कंपनी की सालाना ग्रोथ में 140 प्रतिशत का सुधार हुआ है।
    • मई 2021 में हुंडई मोटर्स की सेल्स लगभग आधी ही रह गई। अप्रैल 2021 में कंपनी को 49,001 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले थे तो वहीं मई 2021 में कंपनी को 25,001 यूनिट्स बिक पाई।

    यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण अब ऑटो इंडस्ट्री पर नए तरह का आया संकट,कारों का बढ़ सकता है वेटिंग पीरियड

    • टाटा मोटर्स को मई 2021 में 15000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। ये आंकड़ा अप्रैल 2021 के आंकड़े से आधा ही है। कंपनी की सालाना सेल्स के आंकड़ो में 381 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

    • टोयोटा की सेल्स में 93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और इसकी सालाना सेल्स में भी 57 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
    • मई 2021 में किआ की सालाना सेल्स में 565 प्रतिशत का सुधार हुआ है वहीं इसकी मासिक सेल्स में 31 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई है। किआ और एक अन्य ब्रांड की ही सेल्स में कम गिरावट आई है। ये उन ब्रांड में भी शामिल है जिसे मई 2021 में 10,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते इन कंपनियों ने कार की फ्री सर्विस और वारंटी की डेडलाइन आगे बढ़ाई

    • फोक्सवैगन की मई 2021,अप्रैल 2021 और मई 2021 की सेल्स में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया है। इसकी मासिक बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं इसकी सालाना ग्रोथ में भी 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
    • अब ऑटो इंडस्ट्री को सितंबर,अक्टूबर और नवंबर में होने वाले फेस्टिवल सीजन से काफी उम्मीदें हैं। 
    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience