• English
    • Login / Register

    होंडा का पांच दिवसीय सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे

    प्रकाशित: अगस्त 16, 2023 01:51 pm । सोनूhonda city

    • 192 Views
    • Write a कमेंट

    • लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
    • टायर, ब्रेक पेड, बैटरी और वायपर जैसे चुनिंदा पार्ट्स पर स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है।
    • यह सर्विस कैंप 16 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

    होंडा ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में सभी ऑथराइज्ड डीलरशिप पर पांच दिवसीय सर्विस कैंप का आयोजन किया है। यह सर्विस कैंप 16 अगस्त से शुरू हुआ है जो 20 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में कंपनी अपने ग्राहकों को बचत और बेनेफिट के अलावा डॉक्टर, मिलिट्री व पुलिस सेवा में लगे कर्मचारियों को स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है।

    Honda City Hybrid

    सर्विस कैंप के दौरान ग्राहक कार केयर सर्विस पर 15 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकेंगे, जिनमें पेंट ट्रीटमेंट, अंडरबॉडी काॉटिंग, हेडलैंप्स और विंडशिल्ड ट्रीटमेंट आदि शामिल है। इसके अलावा अगर आप होंडा कनेक्ट एप या होंडा की वेबसाइट से अपना सर्विस अपॉइंटमेंट बुक करते हैं तो आपको मेंटेनेंस लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं चुनिंदा पार्ट्स जैसे टायर, ब्रेक पेड, बैटरी और वाइपर पर स्पेशल बेनेफिट भी दिया जा रहा है।

    पुरानी कार देकर होंडा की नई कार लेना चाह रहे ग्राहकों को कंपनी एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश कर रही है। इसके अलावा होंडा रोजाना लकी ड्रॉ का भी आयोजन करेगी, जिसमें ग्राहकों को गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: होंडा कार डिस्काउंट ऑफरः अगस्त 2023 में अमेज और सिटी सेडान पर पाएं 73,000 रुपये से ज्यादा की छूट

    Honda Elevate

    वर्तमान में भारत में होंडा की दो कारः सिटी और अमेज बिक्री लिए उपलब्ध है, जिनमें सिटी का हाइब्रिड वर्जन भी शामिल है। होंडा जल्द ही भारत में कॉम्पेक्टर एसयूवी एलिवेट को उतारने वाली है जिसकी लॉन्च टाइलाइन और प्रोडक्शन की जानकारी यहां क्लिक कर देखें

    यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience